Patna crime - चोरी के लिए आए चोर के लिए एटीएम बन गया चूहेदानी, अंदर ही फंस गया, जानें क्या हुआ

Patna crime - पटना में एटीएम चोरी करने आए युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

Patna crime - चोरी के लिए आए चोर के लिए एटीएम बन गया चूहेदान
atm में चोरी करते पकड़ाया।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - राजधानी पटना के एटीएम में सेंधमारी करने के लिए पहुंचा शातिर चोर चूहे की तरह अंदर ही फंस गया। वह जब तक एटीएम के अंदर ही फंसा रहा, जबतक कि पुलिस वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर अपने साथ नहीं ले गई। चोर की गिरफ्तारी में बैंक मैनेजर की सुझबूझ भी काम आई।

पूरा मामला शास्त्री नगर थाने के राजाबाजार से जुड़ा  है। जहां दिनदहाड़े एटीएम में चोरी के इरादे से एक युवक घुसा था। बताया जा रहा है कि युवक एटीएम में घुसकर एटीएम को खोलने का कोशिश कर रहा था जिसमें बैंक के मैनेजर ने अलार्म बजते ही कैमरा में देख फुर्ती से बाहर निकल एटीम पार्लर के गेट का शर्टर गिरा दिया। जिससे चोर को भागने का मौका नहीं मिला। एटीएम ही उसके लिए पिंजरा बन गया, जिसमें चोर की तरह वह फंस गया।

इधर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और पुलिस को कॉल किया गया जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर  शास्त्री नगर थाना ले  कर गई है।

फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक एटीम को खोलने की कोशिश कर रहा था।

पटना से अनिल की रिपोर्ट