Patna News : निर्माण कंपनी की लापरवाही ! पटना में नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा स्कूटी और बाइक सवार
पटना में नाला निर्माण के लिए कई सड़कों पर खोदे गए गड्ढे आम लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को पटना के राजीव नगर में आया जहां एक बाइक और एक स्कूटी नाले के खुले गड्ढे में गिर जाने से दो लोगों की जान पर बन आई.

Patna News : पटना में सड़क पर नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर लोगों के हताहत और घायल होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मंगलवार को राजीव नगर इलाके में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. यहां एक ही दिन में दो हादसे हुए हैं जिसमें एक बाइक और एक स्कूटी सवार गड्ढे में गिर गए. जैसे ही दोनों वाहनों के साथ हादसा हुआ लोगों ने तत्परता दिखाई और दोनों वाहन चालकों को समय रहते सुरक्षित पानी भरे गड्ढे से निकाला गया. साथ ही उनकी गाड़ियों को भी निकाला गया.
राजीव नगर में आए दिन हो रहे इस तरह के हादसों को लेकर स्थानीय लोगो का निर्माण एजेंसी पर भारी गुस्सा है. लोगों निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. करीब एक सप्ताह पूर्व भी राजीव नगर थाना क्षेत्र में इसी तरह का एक हादसा देखने को मिला था. तब एक ई-रिक्शा पानी भरे गड्ढे में गिर गया था जिस पर नाबालिग बच्चे सवार थे. वह घटना भी नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने के कारण ही हुआ था. तब स्थानीय लोगों की तत्परता से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया था जिससे उसकी जान बची थी. हालांकि उस हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया और एक बार फिर से उसी तरह की घटना उजागर हुई है.
लाखों का जुर्माना
राजीव नगर में ई रिक्शा के गड्ढे में गिरने के मामले में पटना नगर निगम ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एक ठेकेदार पर 5 करोड़ 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. कुछ दिन पहले नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत खोदे गए गड्ढे में एक ई-रिक्शा पलट गया था, जिससे एक बच्चा घायल हो गया था.
पटना के राजीव नगर रोड नंबर 23 में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछाने का काम चल रहा है. पाइप बिछाने के लिए कई दिनों से गड्ढा करके छोड़ दिया गया था. मंगलवार को इसी गड्ढे में एक ई रिक्शा गिर गयी जिसमें शानू नाम का एक बच्चा बुरी तरीके से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बच्चों को निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
अनिल की रिपोर्ट