Bihar teacher news - अपराधियों ने शिक्षिका को मारी गोली, हालत नाजुक, परिवार ने बताया किसने चलवाई गोली

Bihar teacher news - अपराधियों ने शिक्षिका को मारी गोली, हाल

Purnia - पूर्णिया में स्कूल की शिक्षिका को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी।शिक्षिका को दो गोली मारी गई। दोनों गोली शिक्षिका के पीठ में जा लगी। गोली लगते ही शिक्षिका को आनन फानन में GMCH पूर्णिया लाया गया है। जहां गंभीर हालात में शिक्षिका का इलाज जारी है। 

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनभाग गांव में हुई है।शिक्षिका की पहचान पूर्णिया के न्यू सिपाही टोला निवासी सोनी भारती 30 वर्ष के रूप में हुई है। जो कटिहार जिले के कदबा थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचड़ौ पश्चिम की है।वारदात को लेकर शिक्षिका ने पति और प्रेमी के साले पर बदमाश बुलाकर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। शिक्षिका सोनी भारती ने बताया कि 2006 में उसकी शादी आर्मी में बहाल चितरंजन कुमार नाम के शख्स से हुई थी। उससे उसके दो बच्चे भी हैं। 3 साल पहले पति चितरंजन कुमार और उनके दोस्त सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर बजरंग कुमार ने एक जगह पर जमीन खरीदी थी। जिसके बाद दोनों ने घर बनाया और तब से दोनों परिवार साथ रह रहे थे। 

NIHER

इसी दौरान उनके पति चितरंजन कुमार का अपने दोस्त की पत्नी सविता कुमारी से नज़दीकियां बढ़ गईं। दोनों लीव-इन में रहने लगे। पति इसके बाद से सविता को अपने साथ रखता है और अब भी उसी के साथ रह रहा है। इसके बाद बजरंग और वो एक दूसरे के काफी करीब आ गई। उन्होंने पति चितरंजन से डाइवोर्स फाइल कर दिया। जबकि बजरंग ने अपनी पत्नी सविता को तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी।

Nsmch

वो बजरंग के घर पर ही रह रही थी। बजरंग के भी दो बच्चे हैं जो उनके साथ ही बिलौरी स्थित घर पर ही रहते हैं। शिक्षिका सोनी भारती ने आगे बताया कि उनके पिता की अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। इसी पर पति की नजर है। सविता इस प्रॉपर्टी की डिमांड करने का दवाब मेरे पति चितरंजन पर बना रही थी। इसी प्रोपर्टी के लिए पति उसे धमकी देता रहता था। 

पति चितरंजन ने प्रेमी बजरंग के साले के साथ मिलकर इससे पहले तीन बार जान से मारने की साजिश रची। जिसमें वो किसी तरह बच गई थी। इस बार पति के इशारे पर उन्हें जान से मारने के लिए गुंडे भेजे गए थे। इन्हीं गुंडों ने उनके ऊपर गोली चलाई। जबकि घटना को लेकर बेटी का कहना है कि पिता चितरंजन कुमार जम्मू काश्मीर में आर्मी में पोस्टेड हैं। पिता अधिकांश बाहर ही रहते थे। जिसके चलते उनकी मां सोनी भारती का पिता के दोस्त सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर बजरंग कुमार से अफेयर शुरू हो गया था। वो पति से तलाक लेना चाहती थी। 

प्रेमी बजरंग ने भी अपनी पत्नी सविता को तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसी वजह से उसका भाई भड़का हुआ था। उसी ने मां के ऊपर बदमाशों से गोली चलवाई। वहीं प्रेमी बजरंग ने बताया कि आज वो रोजाना की तरह शिक्षिका  सोनी भारती को छोड़ने बिलौरी स्थित घर से उसके स्कूल जा रहे थे। तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनभाग गांव के समीप तीन बदमाश एक स्कॉर्पियो और एक बाइक से पीछे से आए और बाइक के पीछे बैठी सोनी के पीठ में दो गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर और साबिता के चीखते ही उन्होंने बाइक रोकी। मुड़कर देखने पर शिक्षिका खून से लथपथ थी। उसके पीठ में गोली लगी थी, जबकि वहां से कुछ दूरी पर उनका साला ब्रजेश उर्फ छोटू तीन बदमाशों के साथ भागता हुआ दिखाई दिया।