Patna Kidnapping - पटना में अपहृत होटल व्यवसायी का पुलिस ने किया रेस्क्यू, कहा - हवाला के पैसों के लेन-देन को लेकर किया था किडनैप

Patna Kidnapping - दानापुर में अपहरण के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने होटल व्यवसायी का रेस्कयू कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अपहरण की पूरी साजिश उनके ही कारोबारी साथी ने की थी। जिसमें पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था।

patna kidnapping, patna news, hotel busineesman kidnapping
होटल कारोबारी का पुलिस ने किया रेस्क्यू- फोटो : अनिल कुमार

Patna - राजधानी में हवाला कारोबार के रूपयों के आपसी विवाद में होटल मालिक का अपहरण किया गया था।  मामला पटना के दानापुर इलाके में बेली रोड स्थित होटल ड्रीम विला के मालिक पंकज कुमार के अपहरण का है जिनको अपराधियों ने अगवा कर लिया था । जिनका अब पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। साथ ही किडनैपिंग में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार देर रात होटल से ही जबरन गाड़ी में बैठा कर पंकज कुमार ले गए। इसके बाद अपहर्ताओं ने पंकज के पिता से उनके ही मोबाइल से 5 लाख की फिरौती मांगी। बेटे से भी बात कराई। बेटे ने पिता से कहा-इन लोगों को 5 लाख दे दें, नहीं तो हत्या कर देंगे। पंकज के पिता पैसा देने को तैयार भी हो गए। 

NIHER

इसी बीच डायल 112 और दानापुर थाने को फोन कर दिया। एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह और थानेदार प्रशांत भारद्वाज समेत कई थानों की टीम एक्टिव हुई। अपहर्ताओं का पीछा करते हुए पुलिस मनेर के गोरिया स्थान पहुंची और वहां से पंकज को सकुशल बरामद करने के साथ ही पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस सबको लेकर दानापुर थाने आ गई है।

Nsmch

एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह 

इस संबंध में दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि निर्देशन पर एक sit टीम का गठन किया गया। टीम के वैधानिक अनुसंधान एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर अपहृत पकंज कुमार पिता मोहन प्रसाद पता पता लोदीपुर चांदमारी थाना शाहपुर जिला पटना को मनेर थाना अन्तर्गत गौरेया स्थान बगीचा से सकुशल बरामद किया गया।

 घटना में शामिल पाँच मुख्य अपराधकमियों को गिरफ्तार किया गया है। अनुसंधान के क्रम यह बात प्रकाश में आयी इस कांड के अपहृत एवं गिरफ्तार अभियुक्त हवाला का काम किया करते थे तथा इनके द्वारा एक बनारस के व्यापारी से 25 लाख रूपया हवाला के कारोबार में प्राप्त हुआ था। उसी पैसा के बंटवारा को लेकर अपहृत एवं अभियुक्तों के बीच आपस में विवाद हो गया। 

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से छः फोन मोबाइल बरामद किया।

1. रितिक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता जितेन्द्र कुमार सिंह पता अनीसाबाद यलमीचक वार्ड नं0-10 थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना।

2. सत्यम कुमार उम्र 19 वर्ष मुकेश कुमार मिश्रा पता अनीशावाद यार्ड नं0-10 थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना।

3. रवि कुमार उम्र 24 वर्ष पिता रमेश राय पता अनीसाबाद वार्ड नं0-10 थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना।

4. बैजु कुमार उम्र 23 वर्ष पिता अनील सिंह पता अनीसाबाद यलमीचक वार्ड नं0-10 थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना।

5. आशीष कुमार उर्फ गोलू उम्र 20 वर्ष पिता जयनाथ कुमार पता गोरीया टोला वार्ड नं0-28 पटना जंक्शन का रहने वाला है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट