Income Tax Department Raids: बिहार में आयकर विभाग की रेड, रिहायशी इलाके में चल रही छापेमारी, इलाके में हड़कंप
Income Tax Department Raids: बिहार के किशनगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। किशनगंज में आयकर विभाग की रेड चल रही है। कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

आयकर विभाग की रेड- फोटो : social media
Income Tax Department Raids: बिहार के किशनगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार किशनगंज में आयकर विभाग की रेड चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह दफ्तरी ग्रुप के ठिकानों पर बड़ी रेड शुरू की है। टीम ने नेमचंद रोड, भगतटोली रोड, धर्मशाला रोड और पश्चिमपाली स्थित कारोबारी व आवासीय परिसरों पर छापेमारी की।
कई ठिकानों पर रेड
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में करीब 50 गाड़ियां और 60 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। छापेमारी को लेकर पूरे इलाके में हलचल मची हुई है। फिलहाल विभाग ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर टैक्स अनियमितताओं की जांच से जुड़ी हो सकती है।