Bihar terror alert: मधुबनी में जैश कनेक्शन की तलाश, नेपाल बॉर्डर से 40 किमी दूर संदिग्ध की गिरफ्तारी, खुफ़िया एजेंसियां अलर्ट

Bihar terror alert: मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र से सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मामला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की संभावित मौजूदगी से जुड़ा बताया जा रहा है।

Bihar terror alert
मधुबनी में जैश कनेक्शन की तलाश - फोटो : reporter

Bihar terror alert: मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र से सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मामला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की संभावित मौजूदगी से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि स्थानीय पुलिस अभी आधिकारिक रूप से कुछ कहने से बच रही है।

थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। लेकिन किन परिस्थितियों में शक हुआ, इस पर उन्होंने चुप्पी साधी। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी पूछताछ करेंगे, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

सूत्रों के मुताबिक़, हिरासत में लिया गया शख्स आतंकियों की जारी तस्वीरों से 15 से 20 प्रतिशत शक्ल मिलता-जुलता पाया गया। पकड़ा गया स्थान नेपाल सीमा से लगभग 35-40 किलोमीटर दूर है। यह भौगोलिक स्थिति सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा रही है।

घोघरडीहा के शत्रुपट्टी इलाक़े से पहले तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। अब एक और संदिग्ध पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग किसी रिश्तेदार के यहां रुके थे और दिल्ली का पता भी इनके पास दर्ज है। पुलिस ने इन्हें रात में ही दबोचा।

फुलपरास डीएसपी ने प्रारंभिक पूछताछ की है, लेकिन अभी तक आतंकी लिंक की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल संदिग्धों को मधुबनी लाकर उच्च स्तर की पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।

शत्रुपट्टी मुस्लिम बहुल इलाका है और गिरफ्तारी की ख़बर से यहां हलचल तेज़ है। स्थानीय पुलिस और खुफ़िया एजेंसियां मिलकर छानबीन कर रही हैं। प्रशासन ने साफ़ कर दिया है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले पूरी जांच की जाएगी।