भारतीय क्रिकेटर के लिए आफत बनी नई फॉर्च्यूनर, परिवहन विभाग ने गाड़ी को जब्त करने की दी चेतावनी, वजह जान चौंक जाएंगे...
Bihar News: परिवहन विभाग ने आकाशदीप को चेतावनी दी है कि यदि वो अपनी फॉर्च्यूनर को सड़क पर लेकर निकलते हैं तो उनकी वाहन को जब्त कर ली जाएगी। आइए जानते हैं पूरी खबर...

Bihar News: भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप हाल ही में रक्षाबंधन पर खरीदी गई अपनी नई फॉर्च्यूनर को लेकर विवाद में फंस गए हैं। इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद उन्होंने लखनऊ के चिनहट स्थित सनी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से यह गाड़ी ली थी, जिसकी परिवार संग ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लेकिन इन्हीं तस्वीरों ने परिवहन विभाग का ध्यान खींचा और अब गाड़ी को सड़क पर चलाने पर रोक लगा दी गई है।
परिवहन विभाग की चेतावनी
परिवहन आयुक्त ने सोमवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के डिलीवर की गई, जो नियमों का उल्लंघन है। चेतावनी दी गई है कि यदि यह वाहन सड़क पर मिला तो उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शोरूम संचालक को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, जबकि कंपनी के एक अन्य शोरूम का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
वाहन का रजिस्ट्रेशन अधूरा
जांच में खुलासा हुआ कि वाहन का सेल-इनवॉइस 7 अगस्त और बीमा 8 अगस्त को हुआ, लेकिन रोड टैक्स का भुगतान नहीं हुआ जिससे रजिस्ट्रेशन अधूरा रह गया। इसके बावजूद गाड़ी आकाशदीप को सौंप दी गई और वह सार्वजनिक स्थान पर भी खड़ी पाई गई।
आकाशदीप की फॉर्च्यूनर बनी आफत !
शोरूम का दावा है कि फैंसी नंबर UP32QW0041 अलॉट किया जा चुका था, लेकिन टैक्स न जमा होने के कारण HSRP तैयार नहीं हो सकी। वहीं, सोमवार को अपने गृह जिले बिहार के रोहतास पहुंचने पर आकाशदीप का जोरदार स्वागत हुआ। हालांकि अपनी कार को लेकर आकाशदीप विवाद से घिरे हैं और परिवहन विभाग ने साफ तौर पर उन्हें गाड़ी को सड़क पर ले जाने से मना किया है। अगर वो गाड़ी लेकर सड़क पर निकले तो उनकी गाड़ी जब्त कर ली जाएगी।