स्वरोजगार को बढ़ावा: 'ऑक्सीजन मैन' की पहल पर महिला को मिला सिलाई मशीन, जल्द होगा 50 और का वितरण
‘ऑक्सीजन मैन’ के नाम से मशहूर गौरव राय की पहल पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक महिला को मिला सिलाई मशीन दिया गया.

Bihar News: स्वरोजगार को बढ़ावा देने के के उद्देश्य से जहानाबाद जिले के माधो नगर में शुक्रवार को एक महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई। अस्मिता देवी नामक महिला को यह सहायता सामाजिक कार्यकर्ता प्रह्लाद भारद्वाज और उनके साथियों की उपस्थिति में दी गई। इस पहल की खास बात यह रही कि पिंजौड़ निवासी व्यवसायी सौरव शर्मा ने महिला के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई, जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटना से आए गौरव राय मौजूद रहे, जिन्हें लोग ‘ऑक्सीजन मैन’ के नाम से जानते हैं। इस अवसर पर रंजीत शर्मा, अजय कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना की और समाज के अन्य लोगों को भी आगे आने का आह्वान किया।
बिना एनजीओ, सीधी मदद
गौरव राय ने बताया कि वे और उनके परिवार तथा मित्रों का एक समूह मिलकर पूरे बिहार में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, वह भी बिना किसी एनजीओ के माध्यम से। उन्होंने बताया, "हम लोग अब अपने जीवन के खुशी के मौकों या माता-पिता की पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर जरूरतमंदों को साइकिल या सिलाई मशीन भेंट करते हैं। यह एक तरह से समाज के लिए कुछ लौटाने की कोशिश है।"
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक पूरे बिहार में 236 सिलाई मशीनें वितरित की जा चुकी हैं और जल्द ही 50 और मशीनों का वितरण महिलाओं और बेटियों के बीच किया जाएगा।
एक महीने में तीन महिलाओं को मिली मशीन
सामाजिक कार्यकर्ता प्रह्लाद भारद्वाज ने बताया कि पिछले एक महीने में, गौरव राय के सहयोग से तीन जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दी जा चुकी है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। गौरव राय, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने कहा, “जरूरतें अमीरी या गरीबी देखकर नहीं आतीं। मैं अपने वेतन से लगातार प्रयास कर रहा हूं कि किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके। इस काम के लिए मैं लोगों से मदद मांगने में भी कभी संकोच नहीं करता।”