IPS अमित लोढ़ा की आय अधिक संपत्ति मामले में बढ़ी मुश्किलें, बिहार सरकार ने ADG के खिलाफ अभियोजन को दी मंजूरी

IPS Amit Lodha News:अमित लोढ़ा को एडीजी के पद पर प्रमोशन देने के एक महीने बाद बिहार सरकार ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ अभियोजन मंजूरी की संभावना पर विचार करने के लिए एक कमेटी का किया था गठन,कमेटी की सिफारिश पर लिया गया निर्णय

IPS अमित लोढ़ा की आय अधिक संपत्ति मामले में बढ़ी मुश्किलें, ब
IPS अमित लोढ़ा की आय अधिक संपत्ति मामले में बढ़ी मुश्किलें, बिहार सरकार ने ADG के खिलाफ अभियोजन को दी- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी व वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर से देश भर में चर्चे में आये अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद तैनात अमित लोढ़ा की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल विगत माह राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति दी गई. इसी बिच अमित लोढ़ा को अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट करने के बाद ही महज एक महीने बाद बिहार सरकार ने आय से अधिक संपत्ति मामले में अधिकारी के खिलाफ अभियोजन मंजूरी की संभावना पर विचार करने के लिए एक कमेटी गठित की गई.  इस कमिटी के द्वारा दी गई रिपोर्ट की बिना पर मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने अमित लोढ़ा के खिलाफ केस चलाने (अभियोजन) की मंजूरी दे दी है. 


विदित हो की आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्र सरकार के अनुमति की भी जरूरत होती है, लिहाजा राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद फाइल गृह मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेजा गया है. बीते माह ही नीतीश सरकार ने कमिटी के द्वारा दी गई रिपोर्ट के अध्याय के बाद अमित लोढ़ा के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. साथ ही फाइल केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. 


विदित हो की विशेष निगरानी इकाई ने आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा के खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिक की दर्ज की थी. यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम 1998 की धारा 13 (1) भी 13(2) के तहत दर्ज किया गया था. जांच एजेंसी की जांच में 2 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति की बात सामने आई थी. विशेष निगरानी इकाई ने वर्ष 2024 में ही राज्य सरकार से लोढ़ा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी. केंद्र से हरी झंड़ी मिलते ही जांच एजेंसी निगरानी न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी.