Bihar Crime - दस हजार का बिजली बिल देखकर बड़े भाई का ठनका माथा, ससुर-साले के साथ मिल दो छोटे भाइयों पर किया हमला, एक की मौत

Bihar Crime - दस हजार के बिजली बिल से नाराज होकर बड़े भाई ने ससुरालवालों के साथ मिलकर मंझले भाई की पिटकर हत्या कर दी। जबकि छोटे भाई को घायल कर दिया।

Bihar Crime - दस हजार का बिजली बिल देखकर बड़े भाई का ठनका मा

Madhepura - मधेपुरा जिले के घैलाढ़ ओपी अंतर्गत रतनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या पाँच में शुक्रवार देर रात बिजली के बिल को लेकर तीन भाइयों के बीच हिंसक विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें मंझले भाई की मौत हो गई। जबकि छोटे भाई की हालत गंभीर है। 

यह घटना प्रयाग यादव के घर में हुई, जहाँ बिजली का बिल 10,000 रुपये आया हुआ था। जिससे बड़ा भाई नाराज था। मृतक के छोटे भाई बबलू यादव ने बताया कि रात करीब 11 बजे उनके बड़े भाई उमाकांत यादव, अपनी पत्नी पार्वती देवी, ससुर और साले के साथ घर आए। 

उमाकांत ने अपने मंझले भाई श्याम कुमार से पूरा बिजली बिल चुकाने को कहा। इसी बात पर बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उमाकांत और उसके ससुराल वालों ने मिलकर श्याम कुमार और बबलू यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने आए माता-पिता के साथ भी मारपीट की गई।

इलाज के दौरान मौततीन गिरफ्तार

हमले में गंभीर रूप से घायल श्याम कुमार (35) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, बबलू यादव भी गंभीर रूप से घायल है। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी उमाकांत यादव, उसकी पत्नी पार्वती देवी और साले प्रभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।