LATEST NEWS

प्रशांत किशोर ने टेंट वाले का 12 लाख रुपया पचाया,सत्याग्रह के लिए मंगवाया गद्दा और तकिया फिर कर दिया खेल,टेंट वाला रो रहा है...

BIHAR POLITICS - BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को ले दो सप्ताह तक आंदोलन करनेवाले प्रशांत किशोर पर टेंट और कंबल तोशक का लाखों रुपए पचाने का आरोप लगा है। टेंट वाले का कहना है कि गांधी मैदान में यह सामान भेजा था, लेकिन पैसा नहीं मिला।

प्रशांत किशोर ने टेंट वाले का 12 लाख रुपया पचाया,सत्याग्रह के लिए मंगवाया गद्दा और तकिया फिर कर दिया खेल,टेंट वाला रो रहा है...
प्रशांत किशोर ने नहीं दिया पैसा- फोटो : ABHISHEK SUMAN

PATNA - जन सुराज पार्टी  के संस्थापक प्रशांत किशोर अब एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी पर दीपक टेन्ट हाउस के बकाया बिल का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने पटना स्थित एतिहासिक गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आमरण अनशन किया था। छात्रों के इस आंदोलन को प्रशांत किशोर का साथ मिलने से काफी सुर्खियां मिली थी।

प्रशांत किशोर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे एक कुशल रणनीतिकार रहे हैं और कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीति बनाने का काम किया है और सफल भी रहे हैं। लेकिन अब प्रशांत किशोर बिहार में सक्रिय है और अपनी राजनीतिक  जमीन तलाशने के लिए नई पार्टी का गठन किया है जिसका नाम है जन सुराज। 

आंदोलन के लिए मंगाया था टेंट का सामान और कंबल

प्रशांत किशोर की टीम पर आरोप है कि उन्होंने गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में जो आमरण अनशन किया था , उसमें उन्होंने अपने समर्थकों,छात्रों और पदाधिकारियों के लिए दीपक टेंट हाउस से कंबल,दरी आदि मंगवाया था जिसके बिल का भुगतान नहीं किया गया है।

12.24 लाख अब भी बाकी

दीपक टेंट के मालिक ने प्रशांत किशोर की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 29 जनवरी तक आंदोलन के दौरान 13 लाख 44 हजार रुपए का बिल था। जिसमें पार्टी की तरफ से सिर्फ 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किया. जबकि शेष 12 लाख 24 हजार 740 रुपए का भुगतान अब तक नहीं किया गया।  टेंट मालिक ने कहा कि उनकी टीम इस पर कोई जबाव नहीं दे रही है।

करेंगे सत्याग्रह आंदोलन

उन्होने कहा कि इंतजार की घड़िया समाप्त होती जा रही है और हमें पैसा नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अगर मेरा पैसा नहीं मिलता है तो मैं इस पूरे मामले को लेकर सत्याग्रह करुंगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर इसके बाद भी प्रशांत किशोर की टीम अगर पैसे देने से इनकार करते हैं तो वो आत्महत्या कर लेंगे।

REPORT - ABHISHEK SUMAN/ ABHIJEET SINGH

Editor's Picks