Bihar News: JDU विधायक गोपाल मंडल जाएंगे जेल ! अश्लील गानों पर ADG कुंदन कृष्णन का बड़ा बयान
Bihar News: ADG कुंदन कृष्णन ने अश्लील गानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गोपाल मंडल को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

Bihar News: सीएम नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल पर अब बिहार पुलिस की पैनी नजर है। बिहार पुलिस ने गोपालपुर विधायक गोपालमंडल पर एफआईआर दर्ज कर लिया। इस मामले में उनपर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, होली मिलन समारोह में अश्लील गाने पर डांस करने औऱ अश्लील हरकत करने के आरोप में गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज हुआ है।
बेल नहीं लेने पर होगी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि, बिहार पुलिस की विधायक गोपाल मंडल पर पैनी नजर है। उन्हें इस मामले में बेल लेना होगा। बेल नहीं लेने पर विधायक पर कानूनी कार्रवाई होगी। हालांकि एडीजी ने बताया कि विधायक पर जो धाराएं लगी है उसमें उनको आसानी से बेल मिल जाएगा। लेकिन अगर वो बेल नहीं लेते हैं तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 9 मार्च को नवगछिया के गोशाला में एनडीए के होली मिलन समारोह के दौरान विधायक गोपाल मंडल ने नर्तकी के साथ ठुमके लगाए और गाल पर 500 रुपए का नोट चिपकाया। वहीं 10 मार्च को नवगछिया के एक हाई स्कूल में होली मिलन समारोह में विधायक ने गायक छैला बिहारी के साथ अश्लील गीत गाए। जब उनका माइक बंद हुआ तो छैला बिहारी ने अपना माइक उन्हें दे दिया, जिसके बाद विधायक दोबारा गाने लगे।
गोपाल मंडल का यू-टर्न
वहीं इसके बाद इस मामले में विधायक के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया। वहीं जब मामला गंभीर हुआ तो गोपाल मंडल ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि, "हम बैठे हुए थे, तभी गायिका झुक गई। हमने उसे प्रोत्साहित करने के लिए 500 रुपए का नोट दे दिया, जो उसके गाल पर लग गया।" जबिक वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि सभी खड़े थे और विधायक गोपाल मंडल खुद जेब से नोट निकालकर नर्तकी के गाल पर चिपका दिया। अश्लील गाने गाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि, "चार-चार माइक थे, किसने गाया, पता नहीं।