अपराध रोकने के लिए एनकाउंटर ज़रूरी बोले जदयू सांसद
"अपराधी अगर गंभीर अपराध करें, तो पुलिस उन्हें पकड़े और एनकाउंटर करे— सीधी बात है।"जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पटना एयरपोर्ट पर बयान
राजधानी पटना में बढ़ते अपराधों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उठ रहे सवालों के बीच, जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एनकाउंटर बेहद ज़रूरी है। सांसद ने स्पष्ट कहा, "अपराधी अगर गंभीर अपराध करें, तो पुलिस उन्हें पकड़े और एनकाउंटर करे— सीधी बात है।" उन्होंने आज पटना में हुए पुलिस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बावजूद अगर अपराधी अपराध करना नहीं छोड़ रहे हैं और लगातार गंभीर क्राइम कर रहे हैं, तो कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनकाउंटर करना ही पड़ेगा।
सीतामढ़ी गैंगरेप पर कड़ी प्रतिक्रिया
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी में हाल ही में हुई गैंगरेप की घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं का एक ही जवाब है— एनकाउंटर। उन्होंने पुलिस से अपील की कि ऐसे अपराधियों को तुरंत पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सांसद का मानना है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई से समाज में अपराधियों के बीच डर पैदा होगा और गंभीर अपराधों पर लगाम लग सकेगी।
'गुंडा बैंक' बंद करने के आदेश का समर्थन
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा 'सुध पर पैसे देने वाले गुंडा बैंक' को बंद करने के दिए गए बयान पर देवेश चंद्र ठाकुर ने समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार की पॉलिसी है, तो कार्रवाई ज़रूर होगी। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि कोई भी गलत काम हो रहा है, तो उसे बंद होना चाहिए और सम्राट चौधरी ने इस संबंध में कुछ भी गलत नहीं कहा है।