LATEST NEWS

Budget 2025 : बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना क्रांतिकारी फैसला, जदयू के राज्यसभा सांसद ने बजट का विरोध कर रहे नेताओं को खूब सुनाया

Budget 2025 : जदयू के राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय बजट की सराहना की है। साथ ही उन्होंने उन नेताओं पर बड़ा हमला बोला है जो बजट का विरोध कर रहे हैं।

 JDU Rajya Sabha MP sanjay jha
JDU Rajya Sabha MP sanjay jha- फोटो : social media

Budget 2025: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025 में जहां मध्यवर्ग को आयकर में बड़ी राहत दी गई है, वहीं युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के हित में सर्वसमावेशी दृष्टिकोण के साथ अनेक दूरगामी फैसले लिये गये हैं। यह बजट मिथिला और बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण सौगात लेकर आया है। इन सौगातों से जहां प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी, वहीं युवाओं, किसानों और उद्यमियों की आय में वृद्धि के लिए नये मार्ग भी खुलेंगे। हमें खुशी है कि नये एयरपोर्ट सहित बिहार की महत्वपूर्ण जरूरतों के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न अवसरों पर दिये गये सुझावों को इस बजट में समाहित किया गया है। कुल मिलाकर यह बजट देश में विकास की क्षेत्रीय असमानता को कम करने तथा बिहार को विकसित प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। 

विपक्ष पर बोला हमला 

दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि जिन दलों की केंद्र सरकारों ने आजादी के बाद दशकों तक बिहार की घोर उपेक्षा की थी, उसके नेता केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार को मिली विशेष सौगातों से विचलित हो रहे हैं और इसे ‘बिहार का बजट’ बता रहे हैं। स्वास्थ्यवर्धक ‘मखाना’ हमारे मिथिला का एक प्रमुख कृषि उत्पाद ही नहीं, पहचान भी है। देश-दुनिया में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान एक क्रांतिकारी फैसला है। मखाना बोर्ड की स्थापना से जहां मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं मखाना किसानों को वैश्विक बाजार में अपनी उपज को बेहतर मूल्य प्राप्त होगा। यह कदम मिथिला के किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा, और बिहार के कृषि क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।

किसानों की आय में होगा सुधार

महत्वाकांक्षी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए सहायता की आस भी इस बजट से पूरी हुई है। यह सिंचाई परियोजना मिथिला और आसपास के क्षेत्र में कृषि के विकास के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है। बजट घोषणा से अतिरिक्त 50,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे मिथिला में कृषि उत्पादन में वृद्धि और किसानों की आय में सुधार होगा। साथ ही कोसी नदी की बाढ़ का प्रभाव भी कम होगा।

बिहार में बढ़ेगा अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन

बिहार में विमान सेवाओं का विस्तार करने की दिशा में भी वित्त मंत्री ने अहम घोषणाएं की हैं। बिहार में एक ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही पटना एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन घोषणाओं से बिहार में एयर कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा और विदेश के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। इससे राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा और प्रदेश के विकास में नये आयाम जुड़ेंगे। इसके अलावा, पटना आईआईटी के विस्तार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी जैसे नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना की घोषणा से बिहार में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में और अधिक उन्नति होगी। बिहार के छात्रों को बिहार में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के अवसर मिलेंगे, जिससे राज्य की युवाओं की क्षमता को एक नई दिशा मिलेगी।

बजट में हुए दूरगामी फैसले

कुल मिलाकर बजट में जो दूरगामी फैसले लिये गये हैं, उनसे सभी वर्गों और तबकों को खुशी हुई है। बिहार के हित में जो विशेष घोषणाएं की गई हैं, उनके बिहार के विकास की गति और तेज होगी। केंद्रीय बजट में बिहार को पिछले साल ढांचागत विकास के लिए मिली विशेष सहायता के बाद इस साल फिर से बिहार पर विशेष ध्यान दिये जाने के आधार पर हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि बिहार को विकसित एवं आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों को नया बल मिलेगा और अगले पांच साल में बिहार विकास की एक बड़ी छलांग लगाएगा। बिहार के विकास से विकसित भारत के निर्माण के मोदी सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा। बिहार के विकास को गति देने वाले इस बजट के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति सभी बिहारवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हैं। कुल मिलाकर बजट में जो दूरगामी फैसले लिये गये हैं, उनसे सभी वर्गों और तबकों को खुशी हुई है। बिहार के हित में जो विशेष घोषणाएं की गई हैं, उनके बिहार के विकास की गति और तेज होगी। 

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट

Editor's Picks