LATEST NEWS

Bihar News : सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के समापन पर जदयू के छोटू सिंह ने किया जोरदार स्वागत, बिहार के विकास की नजीर बनी यात्रा

23 दिसम्बर 2024 से शुरू हुई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शुक्रवार को समाप्त हो गई. पटना में कई बड़ी सौगातों की घोषणा हुई. यात्रा के समापन पर जदयू के छोटू सिंह ने सीएम नीतीश का जोरदार स्वागत किया.

JDUs Chhotu Singh
JDUs Chhotu Singh- फोटो : news4nation

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के समापन पर शुक्रवार को जदयू के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह ने उन्हें बधाई दी. पटना के मौर्या लोक में आयोजित एक समारोह में नीतीश कुमार को उनकी प्रगति यात्रा की सफलता पर हार्दिक बधाई दी गई। इस अवसर पर जदयू के युवा नेता छोटू सिंह ने हजारों की संख्या में उपस्थित बिहार की जनता की ओर से बधाई संदेश दिया।


नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सफलता पर बधाई देते हुए छोटू सिंह ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक पल है और हमें नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर गर्व है।" इस समारोह में उपस्थित लोगों ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सफलता पर खुशी व्यक्त की और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।


दरअसल, नीतीश कुमार प्रगति यात्रा  23 दिसंबर 2024 को पश्चिम चंपारण से शुरू हुई. पिछले करीब दो महीने में सीएम नीतीश ने बिहार के सभी जिलों का दौरा किया. साथ ही सभी जिलों के लिए सैंकड़ों-सैंकड़ों करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की सौगात दी. साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का तोहफा राज्य को मिला. 


सीएम नीतीश की यात्रा के आरम्भ में जदयू की ओर से कहा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा जनता की आशाओं के अनुरूप योजनाएं बनाई हैं. इसीलिए तो वे कहते हैं कि जनता ही असली मालिक है. जनता से उनका जुड़ाव, उनका स्नेह उन्हें गांवों में खींच ले जाता है. छोटू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता की इन्हीं आशाओं को पूरा किया है. बिहार में पिछले 23 दिसम्बर से अब तक प्रत्येक जिले को नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात दी है. इससे राज्य में विकास के नए इतिहास कायम हो रहे हैं. 


पटना में नीतीश कुमार की इस यात्रा के समापन अवसर पर छोटू सिंह के साथ जदयू के वरीय नेता अकील अहमद खान, बबलू मासूमी, बीजेपी के वरीय नेता डॉ पुरुषोत्तम  मिश्रा, डॉ अमरेंद्र मिश्रा,जदयू से शाहिद अंसारी, कौस्तुभ, प्रियतेश आनंद, यालिक मिश्रा, डॉ अमरेंद्र मिश्रा भाजपा (बिक्रमगंज), दिनेश साव, मोहम्म्द शहजादा कुरैसी, मुकेश सिंह जी मौजूद थे।

Editor's Picks