Bihar News: अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की सुविधाओं से प्रभावित हुए जेपी नड्डा, हरसंभव सहयोग का किया वादा

Bihar News:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के मस्तिचक में स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का दौरा किया और अस्पताल के कामकाज की जमकर सराहना की।

JP Nadda ,  Akhand Jyoti Eye Hospital
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की सुविधाओं से प्रभावित हुए जेपी नड्डा- फोटो : reporter

Bihar News:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के मस्तिचक में स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का दौरा किया और अस्पताल के कामकाज की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस संस्थान को हरसंभव सहायता देगी। नड्डा ने अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की सुविधाओं को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया।

जेपी नड्डा ने अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में 1000 बेड वाले नए सामुदायिक नेत्र अस्पताल के भूमि-पूजन से पहले कलश अधिष्ठापन किया। इस मौके पर उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे। कलश स्थापना के साथ ही गायत्री मंत्र का आठ दिवसीय जप-साधना शुरू हो गया, जो 20 सितंबर को भूमि-पूजन तक चलेगा।

नड्डा ने अस्पताल के विभिन्न नेत्र विभागों का दौरा किया, जिसमें एआई आधारित फंडस ऑन फोन डिवाइस से अपनी आंखों की जांच भी कराई। उन्होंने बाल नेत्र विभाग में जन्मजात मोतियाबिंद की सफल सर्जरी के बाद दो बच्चों को दवा की किट भी भेंट की। ये बच्चे सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण जिले के थे, जिनकी सर्जरी अस्पताल में निःशुल्क की गई थी।

मीडिया से बातचीत में नड्डा ने कहा कि उन्होंने इतना सुंदर और सुव्यवस्थित अस्पताल पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के अनुशासन और सेवाभाव की तारीफ की। नड्डा ने 1000 बेड वाले नए अस्पताल के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि केंद्र सरकार अस्पताल को सालाना 5 लाख नेत्र सर्जरी के लक्ष्य को पूरा करने में पूरा सहयोग करेगी।

इस अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी, चिकित्सा निदेशक डॉ. अजीत पोद्दार और सारण जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।