Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने वकीलों को समझायी जमीन के दाखिल खारिज की बारिकियां, कानूनी धाराओं की दी जानकारी

Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने वकीलों को समझाय

Patna - पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जमीन की दाखिल खारिज व जमाबंदी विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए पटना हाईकोर्ट के जस्टिस डॉक्टर अंशुमान ने उक्त विषय पर गहराई से प्रकाश डाला। 

जस्टिस डॉ अंशुमान ने अपने संबोधन में दाखिल खारिज से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे टाइटल और कब्जा को उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया। रजिस्टर 1और रजिस्टर 2 के अंतर को भी समझाया।  

साथ ही साथ इससे संबंधित कानूनों जैसे टी पी एक्ट, लैंड सीलिंग एक्ट, स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट तथा रजिस्ट्रेशन एक्ट के धाराओं को भी सुस्पष्ट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन जयशंकर प्रसाद सिंह ने किया।

Nsmch