Tej Pratap Yadav Love Story - दारोगा बाबू की पोती की जीवन बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया, तेज प्रताप के 12 साल पुराने रिलेशन के सामने आने पर भड़के जीतन राम मांझी
Tej Pratap Yadav Love Story - तेज प्रताप यादव और अनुष्का के 12 साल के रिलेशन के सामने आने के बाद जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर ऐश्वर्या राय की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

Patna - लालू यादव-राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने नए रिश्ते का ऑफिशियली ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि अनुष्का यादव से वह 12 साल से रिलेशन में हैं और दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं। तेज प्रताप के इस नए रिश्ते को लेकर जहां लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीँ इस रिश्ते के सामने आने के बाद लालू परिवार पर हमला शुरू हो गया है। लालू परिवार पर तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की जिंदगी खराब करने का आरोप लगाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप के नए रिश्ते को लेक लालू प्रसाद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दरोग़ा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी।
करवाचौथ के दौरान तेज प्रताप और अनुष्का
मांझी ने लिखा कि जब तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा।
बता दें कि आज तेज प्रताप ने अपने नए रिश्ते का ऐलान कर दिया। उन्होंने फेसबुक पर अपने और अनुष्का की साझा तस्वीर साझा की और बताया कि 12 साल से उनके बीच रिलेशन है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर
मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे|