LATEST NEWS

Bihar Politics: पीएम मोदी के 'मखाना वाले' बयान पर लालू यादव ने कसा तंज, बताया- अगली बार आएंगे तो क्या कुछ कहेंगे प्रधानमंत्री

Bihar Politics: पीएम मोदी के मखाना वाले बयान पर लालू यादव ने बड़ा हमल बोला है। लालू यादव ने पोस्ट कर बताया है कि पीएम मोदी जब अगली बार बिहार आएंगे तो वो क्या कुछ कहेंगे..

लालू यादव पीएम मोदी
Lalu Yadav reply on PM Modi- फोटो : social media

Bihar Politics:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 24 फरवरी को भागलपुर आए थे। भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान जनसभा में किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मखाना खाने के फायदे बताएं। पीएम मोदी ने कहा कि वो 365 दिन में यानी साल में कम से कम 300 दिन मखाना जरुर खाते हैं। उन्होंने कहा कि मखाना लोगों के नाश्ते का प्रमुख अंग बन चुका है, यह सुपरफूड है, इसे अब हमें दुनिया के बाजार तक पहुंचाना है। वहीं अब पीएम मोदी के मखाना खाने वाले बयान पर अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तंज कसा है। लालू यादव ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार करते हुए बताया है कि अगली बार पीएम बिहार आएंगे तो क्या कहेंगे। 

लालू का तंज 

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। लालू यादव ने बताया है कि सीएम नीतीश जब अगली बार बिहार आएंगे तो वो क्या कुछ कहेंगे। लालू ने कहा कि, "अबकी बार तो हमारे सवालों पर PM ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है। अगली बार 350 दिन “बिहारी भूंजा” खाएंगे, 100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे। छठ मैया का व्रत करेंगे। गंगा मैया में डुबकी लगायेंगे। जानकी मैया के मंदिर जाएंगे। बिहार से बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे। मधुबनी पेंटिंग्स का गमछा या कुर्ता पहनेंगे। भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, सुरजापुरी और मैथिली भाषा की 2-4 उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी, लोकनायक जयप्रकाश जी और अन्य महापुरुषों से संबंध बतायेंगे"।

पीएम मोदी का बयान 

दरअसल,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर में किसान जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मखाना उत्पादकों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मखाना अब लोगों के नाश्ते का अहम हिस्सा बन चुका है और इसे दुनिया के बाजार तक पहुंचाना जरूरी है। पीएम मोदी ने इसे ‘सुपरफूड’ बताते हुए कहा कि वह खुद साल में 300 दिन मखाना खाते हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान से बिहार के मखाना किसानों और व्यापारियों में उत्साह है, क्योंकि इससे मखाना उत्पादन और व्यापार को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 लालू यादव पर साधा था निशाना

अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर की स्थानीय भाषा अंगिका में की, जिस पर लालू यादव ने तंज कसते हुए इसे ‘उधार की लाइन’ बताया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने ‘जंगलराज’ का जिक्र कर बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधा और बिहार के विकास को लेकर तीखी टिप्पणी की।

Editor's Picks