Bihar News: बिहार में भू-माफियाओं के नए हथकंडे, जमीन कब्जाने के लिए अपना रहे ये तरीका, हो जाएं सावधान नहीं तो....

Bihar News: बिहार में भू-माफिया जमीन को कब्जाने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं, ऐसे में सरकार ने जमीन की खरीद-ब्रिकी करने वाले रैयतदारों को सावधान रहने की सलाह दी है..पढ़िए आगे..

land mafia
land mafia New tactics- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में भू-माफिया अब जमीन कब्जाने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। वे फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और उसके बाद अदालत में स्वतत्व वाद दायर कर प्रशासनिक कार्रवाई रोक देते हैं। हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग ने यह जानकारी दी। बैठक में तय हुआ कि यदि दस्तावेज फर्जी होने का संदेह है तो उसकी गहन जांच की जाएगी। 

सरकार का सख्त रुख 

फर्जी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जमीन विवाद से जुड़े मामलों की शनिवारीय बैठक अब अंचल स्तर पर होगी। इसमें अंचल अधिकारी, राजस्व पदाधिकारी और हलका कर्मचारी मौजूद रहेंगे। थाना स्तर से थानाध्यक्ष या अतिरिक्त थानाध्यक्ष भी भाग लेंगे।

संवेदनशील मामलों पर त्वरित कार्रवाई

जमीन विवाद से जुड़े कई मामलों में शांति भंग की आशंका रहती है। ऐसे मामलों को तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी इन पर नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई करेंगे। वहीं, यदि मामला बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के अंतर्गत आता है तो उसे डीसीएलआर के पास भेजा जाएगा।

संयुक्त निरीक्षण की व्यवस्था

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जमीन विवाद से जुड़े मामलों में थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करेंगे। इससे अलग-अलग निरीक्षण के कारण होने वाले परस्पर विरोधी आदेशों की स्थिति से बचा जा सकेगा।