Bihar Land Registry: बिहार में जमीन रजिस्ट्री का काम होगा आसान, 24 घंटे आपको मिलेगी ये सुविधा, खत्म होगी झंझट, जानिए क्या है पूरी खबर
Bihar Land Registry: बिहार में जमीन रजिस्ट्री के काम में होने वाली सबसे बड़ी झंझट खत्म होने वाली है। इसके खत्म होते ही आपको 24 घंटे नई सुविधा मिलेगी। इसके तहत आपके लिए जमीन रजिस्ट्री का काम आसान होगा।

Bihar Land Registry: बिहार में जमीन सर्वे का काम तेजी से जारी है। सरकार की ओर से जमीन सर्वे और जमीन की कागजात को लेकर कई नियम बनाए जा रहे हैं। इसी बीच सरकार ने एक और फैसला लिया है जिससे जमीन रजिस्ट्री सहित कई कामों में आसानी होगी। दरअसल, बैंक गारंटी, किरायानामा, ऋण एकरारनामा या जमीन रजिस्ट्री जैसे कार्यों के लिए अब लोगों को भौतिक रूप से स्टाम्प पेपर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार जल्द ही ई-स्टाम्प प्रणाली लागू करने जा रही है।
24x7 ऑनलाइन सुविधा
आवेदक या सरकारी एजेंसी अब 24 घंटे ऑनलाइन भुगतान कर डिजिटल स्वरूप में ई-स्टाम्प प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग जल्द ही नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (NESL) के साथ समझौता करने वाला है। समझौते के बाद, आवेदकों को आवश्यक स्टाम्प राशि का ऑनलाइन भुगतान करते ही डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त दस्तावेज उपलब्ध होगा, जिसकी मान्यता उसी तरह होगी जैसे पारंपरिक स्टाम्प पेपर की होती है।
सुविधा क्यों खास है?
अब स्टाम्प खरीदने के लिए कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं। घर बैठे NESL की वेबसाइट पर जाकर आवेदन और भुगतान के बाद तुरंत ई-स्टाम्प मिल जाएगा। ई-स्टाम्प से बैंक गारंटी पत्र और अन्य दस्तावेज डिजिटल स्वरूप में जारी होंगे। सभी सरकारी विभागों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के रूप में इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी पहले से अनिवार्य है।
किन राज्यों में पहले से लागू?
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में पहले से ही डिजिटल डाक्यूमेंट एक्जीक्यूशन (DDE) की व्यवस्था लागू है। NESL इन राज्यों में गवर्नमेंट रिसीट अकाउंटिंग सिस्टम (GRAS) के जरिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है।