Bihar Voter List Revision: SIR में दस्तावेज जमा करने का आखिरी दिन आज, लाखों वोटरों को EC ने दिया था नोटिस, कटेंगे इतने नाम

Bihar Voter List Revision: बिहार मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत दस्तावेजों के जमा करना का आज आखिरी तिथि है। इसके बाद 30 सितंबर को चुनाव आयोग अंतिम लिस्ट प्रसारित करेगा।

चुनाव आयोग
दस्तावेज जमा करने का आखिरी तिथि - फोटो : social media

Bihar Voter List Revision:  बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान जारी है। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के आधार पर दावे और आपत्तियों की जांच जारी है। निर्वाचन विभाग ने जिन मतदाताओं के दस्तावेजों में त्रुटियां पाई हैं, उन्हें नोटिस जारी कर 25 सितंबर यानी आज तक आवश्यक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है। अब तक जिले में 33,357 मतदाताओं को नोटिस भेजा जा चुका है। 

30 सिंतबर को अंतिम सूची

निर्वाचन विभाग की जांच में किशनगंज, अररिया और मधुबनी जिलों में सबसे अधिक गड़बड़ी सामने आई है। यहां के एक लाख से अधिक वोटरों को दस्तावेज़ जमा करने का नोटिस भेजा गया है। वहीं आज दस्तावेज जमा करने का आखिरी दिन है। ऐसे में अगर आज आप अपना दस्तावेज जमा नहीं करते हैं तो फिर आपको अब दोबारा मौका नहीं मिलेगा। दरअसल, निर्वाचन विभाग के अनुसार, समय सीमा के भीतर दस्तावेज जमा करने वाले पात्र मतदाताओं के नाम अंतिम सूची में शामिल किए जाएंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा।

इतने मतदाताओं ने किया आवेदन 

एसआईआर अभियान के दौरान जिले में अब तक 26,548 मतदाताओं ने नाम जोड़ने, 9,985 मतदाताओं ने नाम हटाने और 11,543 मतदाताओं ने नाम संशोधन या स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि तय प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही सभी वैध आवेदनों को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि मतदाताओं को 25 सितंबर तक दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य होगा। इसके बाद उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाएंगे।

विदेशी नागरिक भी मिले

जांच के दौरान कई नेपाली और अन्य देशों के नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल पाए गए। ऐसे लोगों से 11 अनिवार्य दस्तावेज़ों में से प्रमाणित कागजात मांगे गए हैं। किशनगंज के डीएम विशाल राज ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा सीटों में औसतन 15 हजार लोगों को नोटिस गया है। इनमें से 85-90% ने दस्तावेज़ जमा कर दिए हैं, बाकी का नाम लिस्ट से हट जाएगा।

कितने नाम कटेंगे?

1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में 7.24 करोड़ मतदाताओं के नाम थे। 3 लाख से अधिक लोगों को नोटिस भेजा गया था। 85-90% ने कागजात जमा किए। अनुमान है कि करीब 30 हजार नाम अंतिम सूची से हट जाएंगे।

नए आवेदनों पर रोक

निर्वाचन विभाग ने 1 से 30 सितंबर तक ऑफलाइन नए आवेदन बंद रखे। इस दौरान केवल ऑनलाइन आवेदन लिए गए। अब 30 सितंबर के बाद नए आवेदनों पर फैसला होगा। अब पूरा ध्यान 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची पर है, जो विधानसभा चुनाव से पहले बेहद अहम मानी जा रही है।