LPG cylinder New rate: बड़ी खुशखबरी, फिर घटे LPG सिलेंडरों के दाम, अब इतने रुपए हुए सस्ते, 1 अगस्त को भी हुई थी कटौती
LPG cylinder New rate: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की कटौती की है। 1 अगस्त को भी 35 रुपए की कटौती की गई थी।

LPG cylinder New rate: महीने के पहले दिन कई तरह के बदलाव होते हैं। वहीं आज महीने के पहले दिन सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है।
51 रुपए की कटौती
बता दें कि, इस बार 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर 51 रुपये तक की कमी की गई है। नई दरें 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। यह बदलाव मासिक समीक्षा के बाद किया गया है, जिससे व्यावसायिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी।
एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत
दिल्ली में अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1580 रुपये में मिलेगा। फिलहाल इसकी कीमत 1631.50 रुपये थी। कोलकाता में अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1684 रुपये में मिलेगा। अगस्त में इसकी कीमत 1734 रुपये और जुलाई में 1769 रुपये थी। जून में यही सिलेंडर 1826 रुपये का था। इस बार इसमें 50 रुपये की कटौती हुई है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1531.50 रुपये तय की गई है। अगस्त में यह 1582.50 रुपये, जुलाई में 1616 रुपये और जून में 1674.50 रुपये में बिक रहा था। मई में इसकी कीमत 1699 रुपये रही थी। सितंबर में यहां 51 रुपये की कमी की गई है। चेन्नई में अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1738 रुपये में उपलब्ध होगा। अगस्त में इसकी कीमत 1789 रुपये और जुलाई में 1823.50 रुपये थी। जून में यही सिलेंडर 1881 रुपये का था। यहां भी 51 रुपये की राहत दी गई है।
लगातार हो रही कटौती
जनवरी 2025 से कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 1 जनवरी को 14.50 रुपये की कटौती हुई थी। 1 फरवरी को 7 रुपये सस्ते हुए। 1 मार्च को कीमतों में 6 रुपये की हल्की बढ़ोतरी की गई थी। 1 अप्रैल को 41 रुपये की बड़ी कमी आई। 1 मई को 14 रुपये और 1 जून को 24 रुपये घटाए गए। 1 जुलाई को 58.50 रुपये की बड़ी राहत मिली। 1 अगस्त को कीमतें 33.50 रुपये कम हुईं। अब 1 सितंबर से फिर 51 रुपये की कमी की गई है।
घरेलू सिलेंडरों की कीमत जस की तस
यह कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडरों में की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि, भारत में कुल एलपीजी खपत का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा घरेलू रसोई गैस में इस्तेमाल होता है, जबकि शेष 10 प्रतिशत का उपयोग व्यावसायिक, औद्योगिक और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में किया जाता है। आमतौर पर घरेलू सिलेंडरों की कीमतें स्थिर रहती हैं, जबकि कमर्शियल दरों में बदलाव होते रहते हैं।