PATNA - पटना में घूमने के लिए सबसे चर्चित जगह बन चुके मरीन ड्राइव पर लगातार हादसे हो रहे हैं। यहां सोमवार को भी बड़ा हादसा हो गया। जब यहां एक साथ 8 गाड़ियां एक साथ एक दूसरे से टकराकर हादसे की शिकार हो गई। कई गाड़ियां किनारे बने बेरिकेड से टकरा गई।
हालांकि गनिमत यह रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। लेकिन उनकी गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा दोपहर एक बजे के करीब हुआ।
पटना के मरीन ड्राइव पर आपस में 6 से 8 गाड़ी टकराई, इस घटना में कर सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन कई गाड़ी के टकराने से उनके चालक आपस में भीड़ पड़े...@PatnaPolice24x7 #Accident #marinedrive #Caraccident #patna #BiharNews pic.twitter.com/P58391dc5D
— News4Nation (@news4nations) February 3, 2025
स्पीड पर नियंत्रण रखने के लिए सारे दावे फेल
मरीन ड्राइव पर गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए यातायात विभाग लगातार कई तरह के दावे करता रहा है। लेकिन इस पर रोक लगाने की तमाम कोशिशें गलत साबित हुई है। लगभग हर दिन यहां हादसे होते हैं।
रिपोर्ट - अनिल कुमार