LATEST NEWS

BIHAR ACCIDENT NEWS - पटना के मरीन ड्राइव पर हुआ बड़ा हादसा, एक के बाद आपस में भिड़ी 8 गाड़ियां, मच गया हड़कंप

BIHAR ACCIDENT NEWS - पटना के मरीन ड्राइव पर सरस्वती पूजा के दिन भी हादसों का दौर नहीं थमा। यहां दिन के उजाले में ही एक के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।

BIHAR ACCIDENT NEWS - पटना के मरीन ड्राइव पर हुआ बड़ा हादसा, एक के बाद आपस में भिड़ी 8 गाड़ियां, मच गया हड़कंप
मरीन ड्राइव पर हुआ हादसा।- फोटो : अनिल कुमार

PATNA  - पटना में घूमने के लिए सबसे चर्चित जगह बन चुके मरीन ड्राइव पर लगातार हादसे हो रहे हैं। यहां सोमवार को भी बड़ा हादसा हो गया। जब यहां एक साथ 8 गाड़ियां एक साथ एक दूसरे से टकराकर हादसे की शिकार हो गई। कई गाड़ियां किनारे बने बेरिकेड से टकरा गई। 

हालांकि गनिमत यह रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। लेकिन उनकी गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा दोपहर एक बजे के करीब हुआ। 


स्पीड पर नियंत्रण रखने के लिए सारे दावे फेल

मरीन ड्राइव पर गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए यातायात विभाग लगातार कई तरह के दावे करता रहा है। लेकिन इस पर रोक लगाने की तमाम कोशिशें गलत साबित हुई है। लगभग हर दिन यहां हादसे होते हैं।

रिपोर्ट - अनिल कुमार

Editor's Picks