Fire in Factory - पटना में थर्मोकोल फैक्ट्री में भीषण आग, काम कर रहे मजदूूरों में मची भगदड़, 2 किमी दूर से दिखाई दी लपटें
Fire in Factory - पटना में संचालित थर्मोकोल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री से ऊंची ऊंची आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी भयावह थी कि दो किमी दूर से लपटें नजर आ रही थी।

पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के दोस्त मोहम्मदपुर गांव से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहाँ एक थर्मोकोल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फैक्ट्री का नाम शाह फॉर्म्स है, जहाँ थर्मोकोल शीट्स का उत्पादन होता है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 2 किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत तेजी से फैल रही थी, जिसके कारण उन्हें तुरंत फैक्ट्री से बाहर निकलना पड़ा।
आनन-फानन में फतुहा थाने को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही, फतुहा एसडीपीओ अवधेश प्रसाद और प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
इसके बाद, दमकल की 9 गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री को भारी क्षति पहुँची है। आग की चपेट में आने से कई मशीनें, कच्चा माल और तैयार थर्मोकोल पूरी तरह जलकर राख हो गए। नुकसान का अभी तक सही आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन यह लाखों में हो सकता है।
ग्रामीणों की भारी भीड़ भी फैक्ट्री के बाहर जमा हो गई थी। अगर दमकल की गाड़ियाँ समय पर नहीं पहुँचतीं, तो नुकसान और भी बढ़ सकता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्ट - रजनीश