LATEST NEWS

Bihar Board Result : बिहार में इस दिन जारी होंगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी अहम् जानकारी

Bihar Board Result : बिहार में इंटर की परीक्षा खत्म हो चुकी है. जबकि मैट्रिक परीक्षा संचालित की जा रही है. अब बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक इस दिन रिजल्ट जारी किया जायेगा....पढ़िए आगे

Bihar Board Result :  बिहार में इस दिन जारी होंगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी अहम् जानकारी
कब जारी होगा रिजल्ट - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित की जानेवाली इंटर की परीक्षा ख़त्म हो चुकी है। जबकि मैट्रिक की परीक्षा अभी चल रही है. इंटर की परीक्षा 1 से 15 फ़रवरी के बीच आयोजित की गयी। जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फ़रवरी से शुरू है और आगामी 25 फ़रवरी होगी।  हालाँकि अब परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों को इन्तजार है की इन परीक्षाओं के रिजल्ट कब तक जारी किये जायेंगे। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर और मैट्रिक के परीक्षा परिणाम को लेकर अहम् जानकारी दी है। दरअसल बिहार बोर्ड अपनी तेज़ी से परिणाम जारी करने की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी देश में सबसे पहले इंटर और मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। आनंद किशोर ने बताया की इंटर का परीक्षा परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह तक और मैट्रिक का परीक्षा परिणाम अप्रैल के आरम्भ में ही जारी कर दिया जायेगा।  

वहीँ सक्षमता परीक्षा को लेकर आनंद किशोर ने कहा की बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली के आलोक में तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन किया जाएगा। परीक्षा कुल 61 विषयों में आयोजित होगी और मई-जून में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।  

Editor's Picks