Bihar News: बिहार पुलिस को मिलेगा भारत रत्न ! सांसद पप्पू यादव ने कर दी मांग, आखिर क्या है पूरा मामला
Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार पुलिस के लिए बड़ी मांग कर दी है। पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार पुलिस को भारत रत्न दिया जाए। आखिर सांसद ने क्यों ऐसा मांग किया है आइए जानते हैं...

Bihar News: बिहार के खगड़िया से लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा का पालतू कुत्ता इन दिनों चर्चा में है। सांसद के भागलपुर स्थित खरमनचक आवास से उनका साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता कुछ दिन पहले अचानक गायब हो गया था। परिवार ने उसे ढूंढने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वह नहीं मिला। कुत्ता भटकते हुए इशाकचक थाना क्षेत्र में पहुंच गया। जहां एक व्यक्ति ने उसे दो दिन तक अपने पास रखा और बाद में दूसरे शख्स को दे दिया। जब दूसरे व्यक्ति को पता चला कि कुत्ता विदेशी नस्ल का है और काफी महंगा है तो उसने इसके बदले 20 हजार रुपये की मांग कर दी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
दो दिन में सांसद का कुत्ता बरामद
इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाया और कुत्ते को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने बाद में सोशल मीडिया पर कुत्ते की फोटो पोस्ट की, जिसे देख सांसद के भाई ने थाने में संपर्क कर कुत्ते को वापस ले लिया। इस तरह दो दिन में ही सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता बरामद कर लिया गया।
पप्पू यादव का तंज
इस पूरे मामले को लेकर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बिहार पुलिस पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि NDA के खगड़िया सांसद के कुत्ता को खोज निकालने के लिए बिहार पुलिस को पूरा देश सलाम करता है। मैं पूरी जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह बिहार पुलिस को भारत रत्न से सम्मानित करें! बिहार में गुNDAराज कायम रखने के लिए भी बिहार पुलिस को सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए।
लगातार बढ़ रहा अपराधिक घटनाएं
गौरतलब है कि राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर बिहार पुलिस की कार्यशैली पहले से ही सवालों के घेरे में रही है। ऐसे में सांसद के कुत्ते को दो दिन में तलाश लेने पर पप्पू यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।