एनडीए का घोषणा पत्र मात्र 'आई वॉश', मुकेश सहनी का ऐलान बिहार में महागठबंधन बनाएगी सभी धर्मों वाली सरकार

एनडीए का घोषणा पत्र मात्र 'आई वॉश', मुकेश सहनी का ऐलान बिहार

Patna - विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज एनडीए के जारी संयुक्त घोषणा पत्र को लेकर कहा कि इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देना बेमानी के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में की गई घोषणाएं सिर्फ आई वॉश हैं। 

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार 20 साल से है, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि इसके बावजूद बिहार पिछड़ा राज्य क्यों है? उन्होंने कहा कि आज भी यहां के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और इलाज के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता है। 

वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए को घोषणा पत्र की जगह अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करनी चाहिए। बिहार की जनता को उनके घोषणा पत्र पर अब विश्वास नहीं रह गया है। 

उन्होंने कहा कि जो सरकार 20 सालों में बिहार को विकास के पथ पर नहीं ला सकी, वह अगले पांच साल में क्या कर लेगी? इसलिए बिहार के लोग इस चुनाव में बदलाव का मन बना चुके हैं। 

उन्होंने साफ लहजे में यह भी कहा कि बिहार में महागठबंधन की जो सरकार बनेगी, वह सभी धर्मों, सभी जातियों यानी बिहार के सभी लोगों की सरकार होगी।