Bihar Crime : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तैयारियों में 'मुन्ना भाई' ने लगायी सेंध, मोबाइल के साथ दारोगा की परीक्षा देते हुआ गिरफ्तार,
Bihar Crime : मद्य निषेध विभाग में दारोगा की बहाली को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें तमाम तैयारियों के बावजूद मुन्ना भाई सेंध लगाने में कामयाब रहा.....पढ़िए आगे
PATNA : पटना में नीतीश कुमार दारोगा लिखित परीक्षा में सेंधमारी करते गिरफ्तार हुआ है । दरअसल रविवार को पटना सहित छह जिले के कई सेंटरों पर मद्य निषेध विभाग में दारोगा के पद पर बहाली को लेकर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। तमाम सेंटरों पर जैमर सहित कदाचार मुक्त परीक्षा दिलाने के इंतजाम किए गए। बावजूद इसके परीक्षा माफिया और सेंधमारी करने वाले शातिर इससे बाज नहीं आते नजर आ रहे हैं और सुरक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा दिलाने के दावों की कलई खोलते नजर आ रहे हैं।
ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना के ठीक सामने स्थित सरकारी स्कूल के बी सहाय उच्च विद्यालय का है जहां मध् निषेध विभाग में दारोगा पद पर बहाली को लेकर आयोजित परीक्षा सेंटर से एक अभ्यर्थी को क्लास रूम से मजिस्ट्रेट द्वारा एक एंड्रॉयड फोन के साथ परीक्षा में सेंधमारी करने रंगे हाथों पकड़ा गया और उसे शास्त्री नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बड़ा सवाल है कि इतनी कड़ी सुरक्षा जांच के बीच अभ्यर्थी मोबाइल के साथ परीक्षा सेंटर में दाखिल कैसे हुआ है।
परीक्षा केंद्र में जैमर के बीच कैसे मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था । मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभ्यर्थी गया जिले का रहने वाला नीतीश कुमार बताया जा रहा है। जिसे शास्त्रीनगर थाना पुलिस थाने ले गई है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट