टिकट कटने के बाद भी सात बार के विधायक नंदकिशोर यादव ने दिखाया 'पार्टी निष्ठा', नए उम्मीदवार के नामांकन में हुए शामिल

Patnacity -: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन आज पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा सियासी नजारा देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जिस सीट से सात बार के दिग्गज विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काटकर नए चेहरे रत्नेश कुशवाहा को मौका दिया है, नंदकिशोर यादव ने स्वयं नए उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होकर अपनी पार्टी निष्ठा का संदेश दिया।
आज नामांकन दाखिल करने के दौरान, बीजेपी उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा के साथ नंदकिशोर यादव मौजूद रहे। उनके साथ पटना साहिब के सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित थे, जिससे पार्टी की एकता और मजबूत दिखी।
सात बार के विधायक का कटा था टिकट
यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि नंदकिशोर यादव इस सीट से लगातार सात बार (पटना सिटी और परिसीमन के बाद पटना साहिब) विधायक रहे हैं और बिहार बीजेपी के प्रमुख चेहरों में गिने जाते हैं। पार्टी ने इस बार उनकी जगह रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है।
टिकट कटने के बाद भी नंदकिशोर यादव का नए उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होना, उनके समर्थकों और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी का फैसला सर्वोपरि है।
नामांकन से पूर्व, भाजपा उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा के समर्थन में भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिससे चुनावी माहौल गर्मा गया।
Report - Rajnish