PATNA : बिहार एनडीए की ओर से जदयू प्रदेश कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें एनडीए के सभी दल के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे. जदयू से उमेश कुशवाहा, भाजपा से दिलीप जयसवाल, लोजपा (रामविलास) से राजू तिवारी, हम पार्टी से अनिल कुमार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से मदन चौधरी ने इस बैठक में भाग लिया. सभी दलों के नेताओं ने एकजुटता दिखाने का पूरा प्रयास किया. साथ ही नेताओं ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की.
इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की प्रथम चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन पूरा हो गया है. एनडीए कार्यकर्ता संयुक्त सम्मेलन के दूसरा चरण कल 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा. कहा की एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन पहले चरण का हो गया है जिसमें 9 जिला पूरा हो चुका है. तीसरे चरण का 6 फरवरी से लेकर 10 जनवरी तक एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. तीसरे चरण में 6 जिलों में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन होगी. जिसमें 6 फरवरी को दरभंगा, 7 जनवरी को मधुबनी, 8 जनवरी को अररिया और किशनगंज, 9 जनवरी को समस्तीपुर और 10 जनवरी को वैशाली में कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले चरण की सफलता से विपक्ष के अंदर घबराहट पैदा हो गई है. दूसरा चरण कल 27 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगा. मगध और शाहाबाद प्रमंडल में कल से संयुक्त NDAकार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होगी. कहा की विपक्ष एनडीए की एकता पर लगातार सामान उठा रही थी. एनडीए में टूट का सपना विपक्ष देख रहा था. एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन से विपक्ष का यह सपना टूट गया है. बिहार में लालू यादव के शासनकाल में जो अपराध हुआ उसे हम खत्म करने में अभी तक लगे हुए हैं. जायसवाल ने कहा की अपराधी राक्षस के समान होता है एक को खत्म करने पर नया पैदा हो जा रहा है. कहा की बिहार में फादर ऑफ़ क्राइम का अवार्ड लालू प्रसाद यादव को मिलना चाहिए. दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव को जो संस्कार मिला है संविधान और लोकतंत्र का मखौल उड़ाने का. तेजस्वी ने गणतंत्र दिवस समारोह में गांधी मैदान में नहीं जाकर यह साबित किया है. तेजस्वी कितने गंभीर नेता है यह बात तेजस्वी यादव ने बता दिया है. बिहार की जनता को कोई समस्या हो या आपदा है या कोई संवैधानिक कार्यक्रम. तेजस्वी उसमें उपस्थित नहीं होते हैं.
वहीँ लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में अपार भीड़ जुट रही है. पूरे तरीके से एनडीए में लोगों की आस्था बनी हुई है. कहा की विपक्ष की अब कोई भूमिका ही नहीं रह गयी है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है मुद्दा विहीन हो गया है. बिहार की जनता को NDA पर भरोसा है. NDA पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है. जायसवाल ने कहा की 2025 में विपक्ष समाप्त हो जाएगा.
अभिजित की रिपोर्ट