LATEST NEWS

'बिग बॉस 18' के बाद 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' की चर्चाएं तेज, जानें कौन करेगा होस्ट

बिग बॉस 18' के खत्म होने के बाद 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सलमान खान होस्ट करेंगे या कोई और? जानें शो से जुड़ी संभावित जानकारी।

 'बिग बॉस 18' के बाद 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' की चर्चाएं तेज, जानें कौन करेगा होस्ट
Bigg Boss OTT Season 4- फोटो : social media

Bigg Boss OTT Season 4: 'बिग बॉस 18' का धमाकेदार सीजन खत्म हो चुका है, जिसमें करण वीर मेहरा ने विनर का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद से ही 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हर साल की तरह, यह शो ड्रामा, एंटरटेनमेंट और नई रणनीतियों से भरपूर होगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस बार शो को कौन होस्ट करेगा?

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' का प्रीमियर: कब शुरू होगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस ओटीटी' का अगला सीजन जल्द शुरू होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। आमतौर पर, 'बिग बॉस ओटीटी' का प्रीमियर टीवी सीजन खत्म होने के करीब छह महीने बाद होता है। पिछले साल 'बिग बॉस ओटीटी 3' का प्रीमियर 2 अगस्त को हुआ था। हालांकि, इस बार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' का प्रीमियर जुलाई में शुरू हो सकता है।

क्या सलमान खान करेंगे शो को होस्ट?

सलमान खान के 'बिग बॉस 18' के बाद शो होस्ट न करने की अटकलें सामने आ रही हैं। पहले भी कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि सलमान शो को छोड़ सकते हैं, लेकिन चैनल हर बार उन्हें मनाने में सफल हो जाता है। इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलमान खान शो के साथ जुड़े रहेंगे या नहीं।

करण जौहर, अनिल कपूर जैसे हस्तियों ने संभाली थी 'बिग बॉस ओटीटी' की कमान

'बिग बॉस ओटीटी' के अब तक के तीन सीजनों को अलग-अलग हस्तियों ने होस्ट किया है। पहले सीजन को करण जौहर ने, दूसरे सीजन को सलमान खान, और तीसरे सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। अब देखने की बात होगी कि इस बार 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' को कौन होस्ट करेगा। फिलहाल, इसके लिए ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है।

Editor's Picks