नीतीश हैं खटारा, विजय सिन्हा हैं बौना, अशोक चौधरी हैं बंदर, विधानसभा में तेजस्वी यादव के बिगड़े बोल तो स्पीकर ने दी नसीहत

तेजस्वी यादव ने सदन में नीतीश को खटारा और विजय सिन्हा को बौना सहित अशोक चौधरी को बंदर बोला तो स्पीकर नंद किशोर यादव ने उन्हें सख्त नसीहत दे दी.

Tejaswi Yadav
Tejaswi Yadav- फोटो : news4nation

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरूवार को विधानसभा में पहले मंत्री अशोक चौधरी को बंदर कहा फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खटारा बताया और उसके बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को बौना कहकर कटाक्ष किया. विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन जब सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद शुरू हुई तो तेजस्वी ने एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष किया कि वह इस बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने की तैयारी कर चुकी है. 


उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि अमित शाह को नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है. अमित शाह सीतामढ़ी आने वाले हैं तो वह ऐलान कर दें कि यही (नीतीश कुमार) हमारे सीएम का चेहरा होंगे. इस दौरान नीतीश सरकार की तुलना खटारा गाड़ी से कर दी. उन्होंने कहा कि सरकार भी इजाजत नहीं देती की खटारा गाड़ी 15 साल से ज्यादा चले.  इस बार बिहार की जनता ने भी मन बना लिया है कि 20 साल वाली खटारा सरकार रिपीट नहीं होगी. 


तेजस्वी के नीतीश कुमार की बीस साल के सीएम कार्यकाल को खटारा बताने पर गहरी आपत्ति जताते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आप जिनको खटारा बता रहे हैं, आपके पिताजी के बर्बाद किये बिहार को यही नीतीश जी संवार कर फुल स्पीड में चला रहे हैं. इस पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए विजय सिन्हा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लखीसराय में एक केंद्रीय मंत्री हैं जो इनको जीने नहीं देते हैं. एक सम्राट चौधरी का हाइट इतना बड़ा है कि प्रधानमंत्री जी के पीछे-पीछे 'बौना' बने रहते हैं. 


तेजस्वी ने इसके पहले भी सदन शुरू होने पर जब मंत्री अशोक चौधरी बीच में बोलने की कोशिश कर रहे थे तब उन्हें बंदर कहा था. उसके बाद नीतीश को खटारा और विजय सिन्हा को बौना कहा. उनके इन व्यक्तिगत आक्षेपों पर टोकते हुए विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने सुझाव देते हुए तेजस्वी को कहा कि आप नेता विरोध दल हैं. आपकी भाषा का संयम होना चाहिए.व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचना चाहिए.