20 साल में नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों, एससी-एसटी को यूज एंड थ्रो की तरह किया इस्तेमाल, राहुल गांधी ने लगाया आरोप

Patna - पटना में सीडब्लूसी की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार पर अति पिछड़ों, एससी-एसटी के इस्तेमाल कर उन्हें छोड़ देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कि 20 साल में उन्होंने कभी उनका अधिकार नहीं दिया। लेकिन हमारी सरकार उन्हें वह अधिकार देगी, जो संविधान में उनके लिए है।
अति पिछड़ा संवाद सम्मेलन में राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र किया। 15 दिन में हम अलग अलग जिले में गए। बिहार के युवाओं को हमने बताया कि संविधान पर देश में आक्रमण हो रहा है। आपका जो हक है, वह आपसे चोरी किया जा रहा है। यहां के युवाओं ने अपनी पूरी शक्ति यात्रा में डाल दी।
हम सब सामाजिक न्याय की बात करते हैं। हमने नरेंद्र मोदी से पूरे देश में जाति जनगणना और 50 परसेंट आरक्षण की सीमा को खत्म करने की बात कही थी। हम जातिगत गणना करना चाहते हैं ताकि पिछड़ों की सही संख्या सामने आ सके।
यूपी का किया जिक्र
यूपी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस राज्य में जातिगत प्रोटेस्ट नहीं कर सकते। आज हमलोगो ने अतिपिछड़ा समाज के विजन का जिक्र किया। जिसे सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। उन्होंने इन विजन को ऐतिहासिक बताया।
ठेके में आरक्षण को बताया ऐतिहासिक
25 करोड़ सरकारी ठेके में पिछड़ों को 50 परसेंट आरक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे इन समाज के लोगों को फायदा होगा। यह 10 विजन हमने नहीं बनाया. यह इन समाज के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है। उन्होंने गारंटी देते हुए बताया कि यह होगा। हर वर्ग को सही भागीदारी मिलेगी।
उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह काम उन्हें करना चाहिए। लेकिन 20 साल से उन्होंने यह काम नहीं किया। वह सिर्फ आपसे वोट ले रहे थे और यूज करकने के बाद आपको फेंक रहे थे।
हाइड्रोजन बम लाने की तैयारी
राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटरों के मुद्दे पर हाइड्रोजन बम लाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इसे देश में लागू करना चाहते थे, लेकिन बिहार के युवा ने उन्हें पहले ही रोक दिया।