मिशन विकसित ओबरा: शहीद प्रमोद सिंह चौक से रामविलास पासवान चौक तक बनेगी शानदार सड़क; विधायक ने सौंपा मास्टर प्लान
ओबरा विधायक ने पटना में मंत्रियों और अधिकारियों से मिलकर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों और पुलों के कायाकल्प का प्रस्ताव रखा है। NH-139 के चौड़ीकरण और आदरी नदी पर नए पुल के निर्माण को लेकर अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
Patna/Aurangabad - औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर स्थानीय विधायक ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने राजधानी पटना में पथ निर्माण विभाग के माननीय मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल और विभाग के सचिव पंकज पाल (भा.प्र.से.) से शिष्टाचार मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश सेहरा (भा.प्र.से.) से भी भेंट कर क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और विकास का खाका पेश किया।
nh 139 की चौड़ाई बढ़ाने की मांग
विधायक द्वारा सौंपे गए प्रस्तावों में सबसे महत्वपूर्ण NH-139 को दोनों ओर से 3-3 फीट चौड़ा करने की मांग है। विधायक का मानना है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आएगी। इसके अलावा, ओबरा और दाउदनगर के व्यस्ततम रूट शहीद प्रमोद सिंह चौक से रामविलास पासवान चौक तक सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी विभाग को दिया गया है।
आदरी नदी पर पुल की मांग
पुल-पुलियों के निर्माण को लेकर भी विधायक ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने ओबरा प्रखंड के चपरी में आदरी नदी पर एक नए पुल के निर्माण की आवश्यकता जताई है। वर्तमान में बरसात के दिनों में स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को साल भर सुरक्षित सफर की सुविधा मिलेगी।
जर्जर पुलों के मरम्मत की मांग
मुलाकात के दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की अन्य जर्जर सड़कों और पुराने हो चुके पुल-पुलियों की मरम्मती व पुनर्निर्माण की सूची भी अधिकारियों को सौंपी। विभागीय अधिकारियों ने विधायक की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया है कि अगले वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में इनमें से अधिकांश योजनाओं को शामिल कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की पूरी संभावना है।
विकास की इस मुहिम पर ओबरा विधायक ने कहा कि जनता को सुलभ, सुरक्षित और मजबूत सड़क नेटवर्क प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे लगातार सरकार और संबंधित विभागों के संपर्क में हैं ताकि ओबरा की बुनियादी सुविधाओं को नया आयाम दिया जा सके। इन प्रस्तावों की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में विकास की नई उम्मीद जगी है और विधायक की इस सक्रियता की सराहना की जा रही है।