शिक्षक दिवस पर मेगा टेस्ट सीरीज के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित, बाढ़ SDM ने बताए सफलता के गुर

BRIGHT AIM POINT
BRIGHT AIM POINT - फोटो : news4nation

Bihar News : शिक्षक दिवस के अवसर पर बाढ़ अनुमंडल के चर्चित कोचिंग संस्थान BRIGHT AIM POINT में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर आयोजित किया गया, जिसे हर वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ बाढ़ चंदन कुमार रहे. 


विशेष अतिथि के रूप में बीईओ बाढ़ सुजीत कुमार सोनू और एसएसडीएम कॉलेज की प्रोफेसर पुष्पलता सिंह उपस्थित रहीं। मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।


इस अवसर पर कोचिंग संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए मेगा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में अलीशा कुमारी, कोमल कुमारी, मुस्कान कुमारी, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, आदित्य कुमार, अंजेश कुमार और आरती कुमारी प्रमुख रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से माहौल उत्सवमय हो गया।


कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोचिंग के निदेशक एस.के. रवि सिंह और प्रबंध निदेशक अमृत सिंह की अहम भूमिका रही। इनके साथ आशीष कुमार, प्रशांत दुबे, अमन, अंकित और राजू कुमार सहित समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिक्षक दिवस के इस आयोजन ने न सिर्फ विद्यार्थियों को प्रेरित किया, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को भी नई ऊंचाई दी।

रविशंकर की रिपोर्ट