Bihar Teacher News : बिहार में एक बार फिर 2151 शिक्षकों का हुआ तबादला, इस दिन से शुरू होगा स्कूलों का आवंटन
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर 2151 शिक्षकों का तबादला कर दिया है. हालाँकि अभी शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन नहीं गया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक इस दिन से उन्हें स्कूलों का आवंटन किया जायेगा.....पढ़िए आगे

PATNA : बिहार में एक बार फिर शिक्षकों का तबादला किया गया है। शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक 2151 शिक्षकों का तबादला किया गया है। अब 10 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच स्थानांतरित किये गए शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जायेगा। बताते चलें की शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों राज्य के दस हजार, 225 शिक्षकों को उनकी इच्छा अनुसार जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें 2953 पुरुष और 7272 महिला शिक्षक शामिल हैं। स्थानांतरित किए गए शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से अपने मनपसंद जिलों में अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था।
विभाग ने शिक्षकों की इच्छा अनुसार तबादले के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दो-शपथ पत्र अपलोड कर आवेदन देने का निर्देश जारी किया था। अब स्थानांतरित शिक्षकों की पदस्थापना के लिए उनके जिलों के सरकारी स्कूल आवंटित किए जाएंगे। साथ ही स्थानांतरित किए गए किसी भी शिक्षक द्वारा ई-पोर्टल कोष पर दी गई किसी भी सूचना को गलत पाया जाता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि विभाग द्वारा जनवरी में पहले चरण के तहत गंभीर रोगों से ग्रसित 47 नियमित शिक्षकों का तबादला किया गया था। इसके बाद बीपीएससी टीआरई-1 और टीआरई-2 से नियुक्त 260 शिक्षकों (गंभीर रोग से ग्रस्त) का ट्रान्सफर आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है। बता दें कि ई-पोर्टल कोष के माध्यम से राज्यभर के एक लाख, नब्बे हजार से भी अधिक शिक्षकों ने अपने पसंदीदा जिलों में अपने तबादले के लिए आवेदन किया था।