online license of jaggery unit - गुड़ इकाइयों के लिए ऑनलाइन बनेगा लाइसेंस, किसानों को प्रति क्विंटल गन्ने के लिए मिलेगी इतनी कीमत

Patna - बिहार में गुड़ इकाइयों के लाइसेंस के लिए अब विभाग के चक्कर लगाने की समस्या खत्म हो गई है। इकाई स्थापित करने के लिए लाइसेंस का आवेदन अब ऑनलाइन किया जा सकता है। आज इसको लेकर गन्ना उद्योग विभाग ने नया पोर्टल शुरू किया है। पोर्टल के बारे में गन्ना उद्योग विभाग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने जानकारी दी।
गन्ना उद्योग मंत्री ने बताया कि अब गुड़ इकाई चलाने के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। किसानों और उद्यमियों को विभागीय कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष साल 2024 25 के लिए गाना लाइसेंस धारकों की सूची भी जारी की। कुल 10 लाइसेंस धारकों का पंजीकरण हुआ है।
प्रति क्विंटल गन्ने का दर तय
इस वर्ष गन्ने का मूल्य ₹375 प्रति क्विंटल उत्तम क्वालिटी, 355 रुपया प्रति क्विंटल सामान्य क्वालिटी और ₹320 प्रति क्विंटल निम्न कोटि निर्धारित किया गया है।
गन्ना चीनी मिल को लेकर कहा
अब गाना उद्योग विभाग में बहुत सारे काम सरकार गन्ना उद्योग से जुड़े किसानों के हित में चल रही है। इस वर्ष बंद रहे रिगा चीनी मील से गन्ना पेराई शुरू हुआ है। हम लोगों का प्रयास है कि बंद चीनी मिल शुरू हो लेकिन कुछ मामले न्यायालय में है जिसके कारण विलंब हो रहा है। पहले की गन्ना उद्योग विभाग के कार्यक्रम से अब बहुत तेजी आई है और किसानों को गन्ना उद्योग से बहुत उम्मीद जगी है।