'जिन्हें लोकतंत्र लिखना तक नहीं आता वो लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने निकले हैं', भाजपा ने सबूत दिखाकर किया हमला, बिहार एसआईआर मामले में विपक्ष की फजीहत

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष द्वारा पोस्टर पर लोकतंत्र को 'लोकतंत् र’ लिखने से गुरुवार को जमकर फजीहत हुई.

Opposition embarrassed in Bihar SIR
Opposition embarrassed in Bihar SIR- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन पटना से दिल्ली तक जारी है. गुरुवार को संसद भवन के प्रवेश द्वार पर विपक्षी नेताओं ने एसआईआर को लोकतंत्र पर वार बताकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जो बैनर ले रखा था उसमें लोकतंत्र शब्द ही गलत लिखा गया था. इससे विपक्ष की जमकर फजीहत हुई. वहीं भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया. 


भाजपा के सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट किया गया गया. इसमें विपक्षी सांसदों के हाथों में पोस्टर और बैनर हैं. लेकिन इसमें लोकतंत्र ही गलत लिखा है. इस पर भाजपा ने तंज किया कि 'जिन्हें लोकतंत्र लिखना तक नहीं आता वो लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने निकले हैं'. इनके अनुसार 'लोकतंत् र’ खतरे में है. "SIR-लोकतंत्र पर हमला" लिखे बैनर लिए सांसद मकर द्वार पर खड़े होकर मतदाता सूची संशोधन को रोकने की मांग कर रहे थे। 


विपक्षी दलों ने मानसून सत्र की शुरुआत से ही हर दिन स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए लोकसभा और राज्यसभा में संशोधन प्रक्रिया पर चर्चा की मांग की है और आरोप लगाया है कि एसआईआर की आड़ में मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही है। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सांसद महुआ माजी, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा सहित अन्य नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।