Bihar Police SI Murder: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अररिया में दारोगा की हत्या पर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि जब कानून-व्यवस्था है ही नहीं, तो इसकी बात क्यों की जा रही है? दरअसल, फुलकाहा थाना में पदस्थापित दारोगा राजीव रंजन मल अपनी टीम के साथ अभियुक्त को पकड़ने गए थे, जहां उन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसी में उनकी मौत हो गई.
पप्पू यादव ने राबड़ी देवी के आरोपों पर कि नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान नहीं करते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "एक-दूसरे को कहते हैं कि मुख्यमंत्री हमने बनाया, लेकिन यह नहीं बोलते कि बड़े पापा ने उप मुख्यमंत्री बनाया।" उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो चुकी है, ऐसे में उनसे भूल होना स्वाभाविक है।
भाजपा का एजेंडा
संभल में मस्जिद को ढके जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "छोड़िए, अब यही एजेंडा है। शेयर बाजार बर्बाद हो गया, मार्केट तबाह हो गया, लोग परेशान हैं, उनका पैसा डूब रहा है। इन समस्याओं को देखने वाला कोई नहीं है। आज असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है।"
सिर्फ हिंदू-मुसलमान
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी को कानून-व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है, उसे सिर्फ हिंदू-मुसलमान के मुद्दों से ही फुर्सत नहीं है। पूर्णिया में एक बेटी की हत्या हुई, एक खिलाड़ी की हत्या हुई—मैं अभी वहीं जा रहा हूं। इन सभी अन्यायों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस।"
राजनीतिक मुद्दा बनते त्यौहार
होली और रमजान को लेकर राजनीति किए जाने पर उन्होंने कहा, "हम पहले भी साथ में होली और रमजान मनाते आए हैं, लेकिन अब इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है, जिसे बिहार कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।"
अभिजीत की रिपोर्ट