LATEST NEWS

Darshan of Ganga: पटना में मरीन ड्राइव के बाद अब जनार्दन घाट, गंगा की कल-कल धारा को करीब से करेंगे महसूस

Darshan of Ganga: गंगा नदी के किनारे एक नया मनोरंजन स्थल जनार्दन घाट के रूप में विकसित किया जाएगा।...

Darshan of Ganga
जनार्दन घाट को मनोरंजन स्थल के रुप में किया जा रहा है विकसित- फोटो : social Media

Darshan of Ganga: बिहार सरकार द्वारा पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं।अब मरीन ड्राइव के अलावा जनार्दन घाट से गंगा की लहरों को नजदीक से निहार सकते हैं।

पटना वासियों के लिए खुशखबरी है. मेट्रो सिटी की तर्ज पर पटनावासी अब मरीन ड्राइव के अलावा जनार्दन घाट से गंगा की लहरों को नजदीक से निहार सकते हैं। यहां  तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। 

गंगा नदी के किनारे एक नया मनोरंजन स्थल जनार्दन घाट के रूप में विकसित किया जाएगा। दीघा घाट से लगभग 100 मीटर पश्चिम में स्थित इस घाट के विकास के लिए पर्यटन निगम ने कार्यवाही आरंभ कर दी है। एक एकड़ भूमि पर पर्यटन केंद्र स्थापित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आवश्यक अनुमति प्रदान की है। 

जनार्दन घाट के पर्यटकों के लिए ओपन रेस्टोरेंट, पार्किंग, कैफे, सेल्फी जोन, टिकट काउंटर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पर्यटन निगम के महाप्रबंधक चंदन चौहान ने बताया कि अप्रैल से प्रतिदिन 25,000 पर्यटक यहां विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

गंगा नदी में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन होगा। स्पीड बोट से सैर कर सकेंगे। रो-रो बेसेल क्रूज है। इसमें एक साथ करीब 250-300 पर्यटक गंगा नदी में सैर कर सकेंगे। गंगा तट पर ओपन रेस्टोरेंट। कॉफी कैफे में विभिन्न तरह के खाने-पीने का स्टॉल होगा। पर्यटकों को ठहरने के लिए स्विस कॉटेज का निर्माण होगा।

बता दें पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट से शुरू होकर यह क्रूज गंगा के अनेक घाटों की सैर कराता है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए 300 रुपये का किराया निर्धारित किया है। यह एक विशाल जहाज है, जो दो मंजिलों में बना हुआ है। अधिकांश लोग पहले मंजिल पर चढ़कर जहाज की यात्रा का आनंद लेते हैं। लोग नदी के मध्य में क्रूज के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गंगा नदी के बीच में यह क्रूज पटना के विभिन्न घाटों का अवलोकन कराते हुए पुनः जनार्दन घाट पर यात्रियों को छोड़ देता है।

Editor's Picks