Bihar News: अमित शाह आज आ रहे है पटना, दिल्ली से बिहार तक राजनीतिक हलचल तेज
Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे। वे एनडीए के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

Bihar News:गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा 29 और 30 मार्च को निर्धारित है। यह दौरा आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत किया जा रहा है।
अमित शाह 29 मार्च को शाम 7:45 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके आगमन के बाद, वे सीधे राज्य भाजपा कार्यालय जाएंगे।
उनके पटना पहुंचने के बाद, एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें भाजपा के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक पार्टी की तैयारियों और जमीनी स्थिति पर फीडबैक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।
अमित शाह और नीतीश कुमार की बैठक पर सबकी नजर है. हालांकि सीटों के तालमेल और उम्मीदवार के चयन को लेकर यह शुरुआती चर्चा होगी. अमित शाह के दौरे से ठीक पहले दिलीप जायसवाल के आवास पर जेपी नड्डा के साथ एनडीए के नेताओं की बैठक हो चुकी है लेकिन पटना में होने वाली बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उसमें नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
30 मार्च को, अमित शाह बापू सभागार में सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।. बापू सभागार में राज्य के 5350 पैक्सों, मत्स्यजीवी सहयोग समितियां और बुनकर सहयोग समितियां, 1000 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियां, 300 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां और 300 वीवर्स समितियां के प्रतिनिधिगण रहेंगे. इसके अलावा, 30 मार्च को सारण कमिश्नरी के गोपालगंज जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर सारण के सभी लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।