LATEST NEWS

Bihar News: मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा का ने एनटीपीसी बाढ़ का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की।...

IAS Amrit Lal Meena
सीएस ने एनटीपीसी बाढ़ का किया निरीक्षण- फोटो : Reporter

 Bihar News:  बिहार सरकार के मुख्य सचिव  अमृत लाल मीणा ने एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का दौरा किया। उनके साथ बिहार सरकार के ऊर्जा सचिव  पंकज कुमार पाल, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार भी थे। 

अपने दौरे के दौरान मीणा ने प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी तकनीकी और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

मुख्य सचिव ने पावर प्लांट में चल रहे विभिन्न सुधार कार्यों और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य सचिव को प्लांट की कार्यप्रणाली, पर्यावरण सुरक्षा उपायों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एनटीपीसी को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस दौरे के दौरान अशोक भवन में वृक्षारोपण भी किया।

रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks