Kanpur Hair Transplant Case का पटना कनेक्शन:9 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट करवाया 11 मार्च को सिपाही की हुई दर्दनाक मौत,जाँच अब भी जारी है मकतुल का भाई दारोगा है
Hair Transplant Scam: कानपुर के इंपायर क्लीनिक से हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले अबतक 2 इंजीनियर की मौत का खुलासा हुआ है, वही पटना में बिहार पुलिस के जवान की मौत एन्हेन्स हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में हुई

N4N डेस्क: वो साल दूसरा था ये साल दूसरा है.दोनों शहरों के बीच सड़क मार्ग से लगभग 632 किलोमीटरकी दूरी है.लेकिन दोनों ही शहरों में हेयर ट्रांसप्लांट से हुई मौतों में गज़ब की समानताए है.दरअसल दोनों शहरों में कई ऐसे हॉस्पिटल हैं, जहां पूर्व में डॉक्टरों के कंपाउंडर रहे लोग सर्जरी करते हैं. इनकी फीस चिकित्सकों के अपेक्षाकृत काफी कम होती है. ऐसे में पैसा बचाने के चक्कर में लोग इनके चक्कर में पड़ जाते हैं और अपनी जान और सेहत से खिलवाड़ कर बैठते हैं. इसकी बानगी है उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में केशवनगर की इंपायर क्लीनिक से हेयर ट्रांसप्लांट कराने पर पनकी पावर हाउस के सहायक अभियंता की मौत के बाद एक और इंजीनियर की मौत हो गई है. इंजीनियर ने भी इंपायर क्लीनिक से इलाज कराया था.दो इंजीनियरों की मौत के बाद डॉक्टर को लेकर कई तरह के सनसनीखेज खुलासों का दौर जारी है. फिलहाल पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश में दबिश दे रही है. अभी तक हाथ नहीं आ सकी है. उसके क्लीनिक पर लगा बोर्ड और नेम प्लेट भी गायब हो गई है.
पटना में जानलेवा हेयर ट्रांसप्लांट
राजधानी पटना में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के 24 घंटे के अंदर बिहार पुलिस के स्पेशल फोर्स के जवान की मौत हो गई. इस मौत के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में तैनात मनोरंजन पासवान नालंदा जिले के रहने वाले थे और 11 मई को उनकी शादी होनी थी. मनोरंजन के सिर पर आगे के बाल झड़ गए थे, इसलिए उसने ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया. दरअसल यह पूरा वाकया वर्ष 2022 के मार्च महीने की है.
हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे में हुई मौत
पटना में हेयर ट्रांसप्लांट कराने आए शेखपुरा से बिहार सैन्य पुलिस के 28 वर्षीय जवान मनोरंजन पासवान की मौत हो गई.मामला पटना के श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र का है. मृतक जवान के भाई जो घटना के दौरान आजम नगर थाने के एसआई के तौर पर तैनात थे ने फर्द बयान में बताया कि उनके भाई मनोरंजन पासवान शेखपुरा से पटना के बोरिंग रोड स्थित इन्हेन्स हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में 9 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद अपने घर शेखपुरा लौट गए. लेकिन उसी दिन उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद 10 मार्च को फिर हेयर ट्रांप्लाट क्लिनिक पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया लेकिन जवान की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें रुबन अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां 11 मार्च की सुबह जवान की मौत हो गई. मृतक के भाई गौतम की माने तो जैसे ही हेयर ट्रांसप्लांट वाले को इस बात की भनक लगी तो मृतक के सारे डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गया.
हेयर ट्रांसप्लांट से हुआ रिएक्शन
हेयर ट्रांसप्लांट के लिए मनोरंजन पासवान ने बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में अपना इलाज करवाना शुरू किया. जिसके बाद 9 मार्च को उनका हेयर ट्रांसप्लांट किया गया. उसी रात मनोरंजन को हेयर ट्रांसप्लांट का रिएक्शन हो गया और सिर में तेज दर्द और सीने में जलन होने लगी. बाद में पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के अंदर मनोरंजन ने दम तोड़ दिया. मनोरंजन का हेयर ट्रांसप्लांट ₹11,000 में तय हुआ था और इसके लिए क्लीनिक पर उन्होंने ₹11,767 ऑनलाइन पेमेंट भी किया था. घटना के बाद क़ानूनी प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज किया गया.
एक्सपर्ट नहीं क्वैक कर रहे ट्रांसप्लांट
जानकारी इकट्ठा करने के दौरान बेहद चौकाने वाली जानकारिया मिली है.दरअसल हेयर ट्रांसप्लांट, कॉस्मेटिक सर्जरी और गर्भपात जैसे क्लीनिक के अलावा राजधानी पटना में कई ऐसे हॉस्पिटल हैं जहां पूर्व में डॉक्टरों के कंपाउंडर रहे लोग सर्जरी करते हैं. होता ये है की हेयर ट्रांसप्लांट में सुपर स्पेशलिटी डिग्री लेने वाले डॉक्टरों के क्लीनिक में काम करने वाले टेक्नीशियन उनके साथ काम कर चंद दिनों में प्रशिक्षण प्राप्त कर ले रहे हैं और फिर विभिन्न छोटे से बड़े शहरों में अलग-अलग जगह पर उस डॉक्टर के नाम के क्लीनिक की फ्रेंचाइजी खोलकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मनोरंजन पासवान के साथ भी ऐसा ही हुआ. मनोरंजन का जिसने हेयर ट्रांसप्लांट किया, मनोरंजन का जिसने हेयर ट्रांसप्लांट किया, वह एक तकनीशियन ही था.
जाँच जारी है भाई दारोगा है ..
अपडेट जारी है ...