पटना में अपराधियों का तांडव: पत्नी और मासूम बच्चे के सामने शख्स की हत्या

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से आई यह खबर बेहद दहला देने वाली है। अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

पटना में अपराधियों का तांडव: पत्नी और मासूम बच्चे के सामने श
पटना में अपराधियों का तांडव: पत्नी और मासूम बच्चे के सामने शख्स की हत्या- फोटो : REPORTER

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। यहाँ बाइक सवार एक युवक को, जो अपनी पत्नी और 8 साल के मासूम बच्चे के साथ जा रहे थे, अज्ञात अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। परिवार के सामने ही हुई इस वीभत्स घटना ने पूरे इलाके को सुन्न कर दिया है और राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 


बैक-टू-बैक फायरिंग

वारदात की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने युवक पर एक के बाद एक कई गोलियां दागीं। चश्मदीदों के अनुसार, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए युवक के सिर, छाती और पेट में कई गोलियां मारीं। मासूम बच्चे और पत्नी की चीखों के बीच अपराधी वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। युवक गंभीर रूप से जख्मी और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा,जबकि उनके परिजन मदद के लिए गुहार लगाते रहे।

इलाज के दौरान मौत

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में कई गोलियां लगने के कारण उनकी हालत बेहद नाजुक थी। आखिरकार, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई।

इलाके में सनसनी और पुलिस की तफ्तीश

इस सरेआम हुई हत्या के बाद पूरे पत्रकार नगर इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से खोखे बरामद किए। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की सघन जांच कर रही है।

रिपोर्ट - अनिल कुमार