Bihar News: पटना डीएम ने अधिकारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, किसी भी अधिकारी को इस दिन तक नहीं मिलेगा अवकाश, जानिए क्यों?
Bihar News: पटना डीएम ने अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। आज से किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं मिलेगी। प्रशासन ने इस फैसले को दुर्गापूजा और विजयादशमी को लेकर किया है। पढ़िए आगे...

Bihar News: देशभर में अब त्योहारों का धूम है। वहीं दुर्गापूजा और विजयादशमी को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों, तकनीकी और पर्यवेक्षकीय अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है।
पटना डीएम का सख्त आदेश
पटना डीएम ने साफ किया है कि, किसी विशेष परिस्थिति में अवकाश की ज़रूरत पड़ने पर अधिकारी को वरीय प्रभारी को कारण बताकर आवेदन देना होगा और डीएम कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे। वहीं शेष अधिकारियों को अवकाश नहीं मिलेगा। त्योहारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
निजी नावों के परिचालन पर प्रतिबंध
वहीं, 2 अक्टूबर विजयादशमी के दिन गंगा में निजी नावों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सदर एसडीओ ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मूर्ति विसर्जन गंगा किनारे बनाए गए अस्थायी तालाबों में ही करना होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
10 बजे से 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक
इसके अलावा दशहरा और दीपावली के दौरान रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक रहेगी। नियम तोड़ने वाली पूजा समितियों पर प्रशासनिक कार्रवाई होगी। पटना डीएम ने साफ किया है कि यदि कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो फिर सख्त कार्रवाई होगी।