Bihar News: पटना के सबसे बड़े दवामंडी में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, लाखों रुपए की प्रतिबंधित दवाएं जब्त, मचा हड़कंप
Bihar News: पटना के सबसे बड़े दवामंडी में ड्रग्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अचनाक छापेमारी कर मौके से लाखों की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की है। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

Bihar News: राजधानी पटना के जीएम रोड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब अचनाक ड्रग्स विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची। पटना की सबसे बड़ी दवामंडी में ड्रग्स विभाग ने छापेमारी की। टीम ने छापेमारी कर लाखों का प्रतिबंधित दवाएं भी जब्त की। छापेमारी बुधवार को ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में की गई। जब्त की गई दवाओं की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।
ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
ड्रग्स इंस्पेक्टर अंसारी ने जानकारी दी कि विभाग को शिकायत मिली थी कि उक्त दुकान में नारकोटिक्स और अन्य प्रतिबंधित दवाओं का अवैध भंडारण किया जा रहा है, और इन्हें मार्केट में खुलेआम सप्लाई किया जा रहा है। शिकायत की पुष्टि के लिए टीम ने मथुरासिन पैलेस स्थित दुकान पर छापा मारा। जहां से कई प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई। अब इन दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
बिल नहीं दिखा पाए दुकानदार
इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित और नारकोटिक दवाएं बरामद हुईं लेकिन दुकानदार उनके बिल नहीं दिखा सका। सभी दवाएं जब्त कर ली गई हैं। चूंकि दुकान लाइसेंसी है इसलिए फिलहाल दुकानदार को डिटेन नहीं किया गया है। उसे बिल प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। यदि बिल प्रस्तुत नहीं किया गया तो ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान दुकानदार ने जांच में ड्रग्स विभाग का पूरा सहयोग किया। ड्रग्स विभाग अब इस मामले में आगे की जांच कर रहा है और सभी जब्त दवाओं की सूची तैयार कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगा। वहीं इस दुकानदारों की लापरवाही सामने आएगी उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।