पटना हाईकोर्ट को मिले नये मुख्य न्यायाधीश, विपुल एम. पंचोली आज लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ

Patna High cour:पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली को आज राजभवन में राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली
नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली आज लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ- फोटो : reporter

Patna High cour:पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली को आज राजभवन में राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। ये शपथग्रहण समारोह राजभवन मे कल 21जुलाई,2025  को पौने ग्यारह बजे दिन में  होगा।

शपथग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद पटना हाईकोर्ट परिसर स्थित शताब्दी भवन उनके लिए सवा बारह बजे दिन में  स्वागत समारोह आयोजित किया गया है।इस कार्यक्रम में जज,अधिवक्तगण व अधिकारी,कर्मचारीगण शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम के बाद दोपहर पौने एक बजे दिन में चीफ जस्टिस बिपुल एम. पंचोली जस्टिस पार्थ सारथी के साथ डिवीज़न बेंच में  बैठ कर अदालती कामकाज प्रारम्भ करेंगे।

इनका जन्म अहमदाबाद में 28 मई ,1968 को हुआ था।उन्होंने अहमदाबाद के सैंट जेवियर कालेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में  बीएससी की डिग्री ली।

1991 में उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में वकील के रूप में  प्रैक्टिस प्रारम्भ किया।गुजरात हाईकोर्ट में उन्होंने सरकारी अधिवक्ता के रूप में कार्य किया।

उन्हें जज के रूप में गुजरात हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया।बाद में  उन्हें पटना हाईकोर्ट में  जज के रूप में 24 जुलाई,2023 को स्थानांतरित किया गया।

उन्होंने पटना हाईकोर्ट के  चीफ जस्टिस के बाद दूसरे वरिष्ठ जज के रूप में कार्यरत रहे।उन्हें  इसी वर्ष जुलाई माह में  पटना हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त हुए।