SUPREME COURT COLLEGIUM: पटना हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के लिए अधिवक्ता कोटे से अधिवक्ता आलोक कुमार सिन्हा,अधिवक्ता रितेश कुमार,अधिवक्ता सोनी श्रीवास्तव, अधिवक्ता सौरेन्द्र पाण्डेय, अधिवक्ता अंशुल उर्फ़ अंशुल राज के नामों की अनुशंसा की हैं।
इसके अतिरिक्त, कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट में तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में पटना हाईकोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। यह निर्णय 20 फरवरी, 2025 को हुई एक बैठक में लिया गया।
पटना हाईकोर्ट में वर्तमान में एक्टिंग चीफ जस्टिस समेत कुल 34 जज कार्यरत हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 53 है। इन पांच नए जजों की नियुक्ति के बाद, पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी। इसके बावजूद भी, पटना हाईकोर्ट में अभी भी 14 पद रिक्त रहेंगे।इसके अलावा कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट में पांच अतिरिक्त जज को स्थायी जज नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इनमें न्यायमूर्ति रामासामी शक्तिवेल, पी. धनबल, न्यायमूर्ति चिन्नासामी कुमारप्पन और न्यायमूर्ति कंडासामी राजशेखर शामिल हैं।