LATEST NEWS

PATNA CRIME - पटना में अपराधियों ने की भीड़ भाड़ वाले इलाके में फायरिंग, तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस मौके पर पहुंची

PATNA CRIME - पटना में क्राइम कंट्रोल करने की पुलिस की सारी कोशिश नाकाम साबित हो रही है। शनिवार को यहां अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है। दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बताई गई है।

PATNA CRIME - पटना में अपराधियों ने की भीड़ भाड़ वाले इलाके में फायरिंग,  तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस मौके पर पहुंची

PATNA - राजधानी  में लगातार अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पटना पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी है। एक बार फिर से राजधानी में खूनी खेल जारी है । बेलगाम अपराधियों का खूनी तांडव जारी है। राजधानी  में अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मारी है। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों मे दो अन्य भी बताया जा रहे है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल, सभी घायल खतरे से बाहर है। 

पूरी घटना को लेकर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है। उन्होंने बताया कि गांधी स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने सुजीत कुमार नाम के व्यक्ति को निशाना बनाकर गोलीबारी की है। जिसमें दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है। हालांकि तीनों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। 

घटना में साक्ष्य संकलन के लिए खबर थाने की पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्षी इकट्ठा करने का कार्य कर रही है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरा को भी कर अपराधियों को पहचान करने में ड्यूटी है। बताया जा रहा है कि जल्दी अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर दिया जाएगा 


Editor's Picks